जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने विनोबा भावे आश्रम का किया शैक्षणिक भ्रमण

चलें गांव की ओर, पाठ्यक्रम से समझा ग्राम्य जीवन 

वर्धा. सितंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने अपने विषय “चले गाँव की ओर” पाठ्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को पवनार स्थित विनोबा भावे आश्रम का शैक्षिक भ्रमण किया। शैक्षणिक भ्रमण में विभाग के सहायक आचार्य डॉ. संदीप कुमार वर्मा और डॉ. रेनू सिंह के मार्गदर्शन में छात्र–छात्राएँ हर्ष आनंद, रागिनी, प्रियांशु कुमार और शिया शामिल रहीं। आश्रम पहुँचकर पर विद्यार्थियों ने आश्रम के मुखिया गौतम बजाज जी से संवाद कर विनोबा भावे के ग्राम्य जीवन से जुड़े अनुभव को जाना। उन्होंने आश्रम की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और वर्तमान गतिविधियों की भी जानकारी दी। इस अवसर पर ‘मैत्री पत्रिका’ की संपादक कंचन बहन से भी मुलाकात हुई।
आश्रम परिसर में जैविक खेती, पशुपालन, गोबर गैस संयंत्र और पुस्तक स्टॉल जैसे अन्य चीजों को  देखने व समझने का अवसर मिला। यहाँ विनोबा भावे द्वारा स्थापित गंगा मूर्ति, विष्णु मूर्ति और भरत राम मंदिर प्रमुख आकर्षण का केंद्र हैं।
विद्यार्थियों ने भ्रमण के दौरान आत्मनिर्भरता, सादगी और सामूहिक जीवन के मूल्यों को नजदीक से देखा। विद्यार्थियों ने बताया कि महात्मा गांधी और आचार्य विनोबा भावे के विचार आज भी ग्रामीण जीवन में जीवंत दिखाई देते हैं।
यह भ्रमण विद्यार्थियों के लिए न केवल शैक्षणिक दृष्टि से उपयोगी रहा  साथ ही ग्राम्य जीवन और वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों को समझते हुए सतत् विकास को जाना।
Please Share ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *