12/07/2025

रक्षा मंत्रालय ने 39,125 करोड़ रुपये से अधिक के पांच प्रमुख पूंजी अधिग्रहण अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए

NPIC-202431203116

रक्षा मंत्रालय ने मेक इन इंडिया पहल को और बढ़ावा देने के लिए 39 हजार 125 करोड रुपये से अधिक लागत के 5 प्रमुख पूंजी अधिग्रहण अनुबंधों पर हस्‍ताक्षर किए हैं। इन अनुबंधों का आदान-प्रदान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने की उपस्थिति में आज नई दिल्‍ली में किया गया। पांच अनुबंधों में से पहला अनुबंध मिग-29 विमान के एयरो ईंजन की खरीदारी के लिए हिन्‍दुस्‍तान एयरोनॉटिक लिमिटेड के साथ किया गया है।

दो अनुबंध क्‍लोज इन-वेपन सिस्‍टम और उच्‍च क्षमता के रडार की खरीदारी के लिए लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड के साथ किए गए हैं। दो अनुबंध भारतीय सशस्‍त्र बलों के लिए ब्रह्मोस मिसाइल और पोत आधारित ब्रह्मोस प्रणाली की खरीदारी के लिए ब्रह्मोस एयरोस्‍पेस प्राइवेट लिमिटेड के साथ किए गए हैं। मंत्रालय ने कहा कि इन समझौतों से स्‍वदेशी क्षमताओं को सशक्‍त बनाने में मदद मिलेगी और विदेशी मुद्रा की बचत भी होगी। इन समझौतों से भविष्‍य में विदेशों पर निर्भरता कम होगी।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *