11/07/2025

बेटियां ही समाज की ताकत हैं : प्रकाश रावलकर

Manavtawadi Sanstha

हड़पसर, मई (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
समाज में रहना है तो शिक्षा जरूरी है। इसके लिए लड़कियों को शिक्षा प्राप्त कर अपने पैरों पर खड़ा होना होगा। जो भी स्थिति हो या मुश्किल पल हो आपको उस पर जीत प्राप्त करके सफलता की ऊंची उड़ान भरते हुए जीवन का लक्ष्य पाना है आप बेटियां ही समाज की ताकत हो, यह कभी न भूलें। यह विचार मानवतावादी समाज सेवा संघटना के उपाध्यक्ष प्रकाश रावलकर ने व्यक्त किए।

मानवतावादी समाज सेवा संघटना के कार्यकारिणी सदस्य मेहमुदशा भंडारी ने अपनी पत्नी रुखसाना का जन्मदिन रहमानिया एजूकेशन सोसाइटी सैयदनगर के अनाथालय की लड़कियों के साथ मनाया, तब वे बोल रहे थे। इस अवसर पर यहां संघटना के सचिव अशोक जाधव, मेहमूदशा भंडारी, रोहिदास एकाड, बालू बारवकर, कांतिलाल पवार, सुनील पाटेकर, दत्ता कदम, दत्ता भोसले, अविनाश डुमे, रुखसाना भंडारी, वाहिद भंडारी, व आरशन, रिजवाना खान व अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

संस्था द्वारा जारी गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए मौलाना मुसा अब्दुल रेहमान ने बताया कि संस्था 9 साल से काम कर रही है और संस्था में महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों से कुल 55 लड़कियां हैं। उन लड़कियों की 12वीं तक की पढ़ाई पूरी कराने के बाद उनमें से कई लड़कियों की शादी भी करवाई गई है। कार्यक्रम का प्रास्ताविक संघटना के सचिव अशोक जाधव और आभार प्रदर्शन रिजवाना खान ने किया।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *