प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए रयत पैटर्न : चंद्रकांत दलवी
हड़पसर, सितंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
विद्यार्थियों को भविष्य में जेईई, नीट व एमएचटी-सीईटी परीक्षाओं का सामना करना पड़ेगा तब रयत शिक्षण संस्था के सभी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में पूरक मार्गदर्शन प्रदान करके अधिक विद्यार्थियों को सरकारी मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश दिलाने के लिए संस्थान में रयत पैटर्न लागू किया जाएगा और विद्यार्थियों के उच्च पदों के सपने को साकार किया जाएगा। इसी उद्देश्य से यह कार्यशाला आयोजित की गई। यह विचार रयत शिक्षण संस्था के चेयरमैन चंद्रकांत दलवी ने व्यक्त किये।
रयत शिक्षण संस्था के चं.बा.तुपे साधना कन्या विद्यालय और आकुताई कल्याणी लड़कियों का जूनियर कॉलेज, हड़पसर में कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं विज्ञान शाखा के छात्रों के लिए जेईई, नीट और एमएचएचटी-सीईटी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए गुणवत्ता संवर्धन परियोजना के तहत पुणे और रायगढ़ विभागों के प्रोफेसरों को गणित कार्यशाला का आयोजन किया गया था, तब वे बोल रहे थे।
इस अवसर पर यहां संस्था के सचिव विकास देशमुख, विभागीय चेयरमैन विधायक चेतन तुपे, संस्था के उच्च माध्यमिक सहसचिव राजेंद्र मोरे, नानासाहेब निकम, सुभाष लकडे,विभागीय अधिकारी श्री संजय मोहिते, सहायक विभागीय अधिकारी श्री दत्तात्रय गायकवाड, प्राचार्या उर्मिला पाटिल, उपमुख्याध्यापक आनंदराव करे, पौर्णिमा सावंत, तृप्ती पाटिल, मंदाकिनी शिंदे, आजीवन सदस्य लालासाहेब खलाटे, आजीवन सेवक तुकाराम डोंगरे आदि उपस्थित थे।
उक्त कार्यशाला को प्रा. विश्वास ठोंबरे, प्रा. दीपक सरजीने, प्रा.ज्योति जाधव ने विषय विशेषज्ञ मार्गदर्शक के रूप में मार्गदर्शन प्रदान किया।
कार्यक्रम का प्रास्ताविक उच्च माध्यमिक सहसचिव राजेंद्र मोरे ने किया। सूत्रसंचालन शिवाजी मोरमारे व शीतल जगताप ने किया।