जनता को नागरी सुविधाएं प्रदान करना मेरा मुख्य उद्देश्य : निवृत्ति बांदल

जनता को नागरी सुविधाएं प्रदान करना मेरा मुख्य उद्देश्य : निवृत्ति बांदल
उंड्री, जुलाई (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
पूर्व सरपंच और जिला योजना सदस्य निवृत्ति बांदल ने स्वयं खर्च पर वडाचीवाडी ता. हवेली में मुख्य सड़क से संकल्प सोसायटी तक 150 मीटर लंबी और 12 फुट चौड़ी कंक्रीट सड़क का निर्माण कराया गया है। उक्त सड़क का कार्य आशीष बांदल, दीपक बांदल, संकल्प सोसायटी के निवासी श्री घुले, सुभाष पुरवंत आदि की उपस्थिति में किया गया है। सोसायटी के नागरिकों को आवागमन में भारी असुविधा हो रही थी, इस बारे में सोसायटी के निवासियों ने पूर्व सरपंच एवं जिला योजना सदस्य निवृत्ति बांदल को अवगत कराया। परिस्थिति को देखते हुए उन्होंने सड़क बनवाई, जिससे अब निवासियों का आवागमन सुविधाजनक हो रहा है। इस बारे में नागरिकों द्वारा संतोष व्यक्त किया जा रहा है।
पूर्व सरपंच और जिला योजना सदस्य निवृत्ति बांदल ने बताया कि जनता को नागरी सुविधाएं प्रदान करना मेरा मुख्य उद्देश्य है। मेरा प्रभाग मेरी जिम्मेदारी के तहत सामाजिक दायित्व की भूमिका निभा रहा हूं। नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने में अहम योगदान देता रहूंगा। प्रशासन और आम जनता के बीच समन्वयक बनकर जनता की समस्या हल करने हेतु हमेशा प्रयासरत रहूंगा।