31/07/2025

सभी ज्येष्ठ नागरिकों को ‘मुख्यमंत्री वयोश्री योजना’ का लाभ उठाना चाहिए : डॉ. सत्येंद्र सिंह

Varisth Nagrik Seva Sangh

सभी ज्येष्ठ नागरिकों को ‘मुख्यमंत्री वयोश्री योजना’ का लाभ उठाना चाहिए : डॉ. सत्येंद्र सिंह

आंबेगांव खुर्द, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
ज्येष्ठ नागरिक सेवासंघ (रजिस्टर्ड) की मासिक बैठक विजय ठाकुर की अध्यक्षता में 2 मार्च को दत्त मंदिर वाघजाई नगर आंबेगांव खुर्द, पुणे में आयोजित हुई, जिसमें सर्वश्री विजय ठाकुर, वाय.आर. बागवान, डॉ. सत्येंद्र सिंह, हरिश्चंद्र घोलवे, परशुराम धुमाल, अर्जुन हरीभाऊ आव्हाड, दिलीप शंकर लोहार, काकासो रामचंद्र भोसले, कालूराम सखाराम जगताप, नागनाथ जाधवर उपस्थित थे।

डॉ. सत्येंद्र सिंह ने सुझाव रखा कि सभी ज्येष्ठ नागरिकों को मुख्यमंत्री वयोश्री योजना का लाभ उठाना चाहिए और अपने आसपास रहने वाले जरुरतमंद ज्येष्ठ नागरिकों को भी इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित, प्रोत्साहित कर आवेदन पत्र भरने में मदद करनी चाहिए। उन्होंने वयोश्री योजना का फार्म सभी उपस्थित सदस्यों को उपलब्ध कराया। साथ ही उन्होंने अनुरोध किया कि अभी भी जिन ज्येष्ठ नागरिकों या उनके परिजनों के वोटर आईडी बनने को कह गए हैं वे फार्म 6 भरकर जमा करें। बैठक में परियर में साफ सफाई, बिजली पानी की आपूर्ति पर चर्चा हुई।

इस संकल्प के साथ बैठक समाप्त हुई कि हम ज्येष्ठ नागरिक के नाते समाज व देश की प्रगति में भरपूर सहयोग करेंगे और एक सजग नागरिक की अनिवार्य आवश्यकताओं के लिए शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते रहेंगे।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *