01/07/2025

मध्य रेल के महाप्रबंधक राम करण यादव ने पुणे मंडल का किया निरीक्षण

IMG-20240523-WA0114
पुणे, मई (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री राम करण यादव ने दिनांक 23.5.2024 को पुणे मंडल का निरीक्षण किया। प्रारंभ में उन्होंने पुणे यार्ड रीमॉडलिंग एवं इलेक्ट्रॉनिक interlocking कार्य पर इंस्पेक्शन कैरेज में चर्चा की। इसके बाद उन्होंने पुणे यार्ड और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग स्थानों का निरीक्षण किया।
घोरपड़ी कोचिंग मेंटेनेंस कॉम्प्लेक्स में स्थित द्रोणाचार्य कोच में महाप्रबंधक को वंदे भारत रखरखाव, आलंदी एनएमजी रखरखाव योजना, सीमेंस इलेक्ट्रिकल शेड / घोरपड़ी योजना के बारे में प्रस्तुति दी गई। श्री राम करण यादव ने आईओएच शेड, बूट लॉन्ड्री लिनन के निरीक्षण सहित जीसीएमसी का निरीक्षण किया।
IMG-20240523-WA0115-300x199 मध्य रेल के महाप्रबंधक राम करण यादव ने पुणे मंडल का किया निरीक्षण
 मंडल कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हाल में महाप्रबंधक को चाकन से उरुली वाया  रांजनगांव प्रस्तावित नई लाइन के कार्यों के बारे में उपमुख्य इंजीनियर (निर्माण) – पुणे द्वारा प्रस्तुति दी गई। महाप्रबंधक ने उरुली में प्रस्तावित मेगा कोचिंग टर्मिनल पर भी चर्चा की।
श्री राम करण यादव ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय (सभी बीओ चैंबर और कार्यालय) तथा  नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया।
इस दौरान सभी विभागों की रेल मदद इकाइयों को पूरी तरह से तैयार रहने को कहा गया।
IMG-20240523-WA0116-300x199 मध्य रेल के महाप्रबंधक राम करण यादव ने पुणे मंडल का किया निरीक्षण
उन्होंने हडपसर में गतिशक्ति कार्य के निरीक्षण के  साथ साथ लोनी स्टेशन पर चल रहे कार्य पर भी चर्चा की ।
मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) श्री ए. के. पांडे, मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती इंदु रानी दुबे, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री बृजेश कुमार सिंह, मुख्य परियोजना प्रबंधक (जीएसयू) श्री प्रकाश उपाध्याय और मुख्यालय एवं पुणे मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी निरीक्षण के दौरान उपस्थित थे।
यह प्रेस विज्ञप्ति जनसंपर्क विभाग, मध्य रेल, पुणे मंडल द्वारा जारी की गई है।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *