मध्य रेल पर क्षेत्रीय रेल हिंदी नाट्योत्सव – 2025 का किया गया आयोजन
मध्य रेल के महाप्रबंधक द्वारा पुरस्कार वितरण

मुंबई, अक्टूबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
दिनांक 06.10.2025 से 08.10.2025 तक मध्य रेल सभागृह में राजभाषा विभाग द्वारा 03 दिवसीय हिंदी नाट्योत्सव का आयोजन किया।

श्री विजय कुमार, महाप्रबंधक मध्य रेल की अध्यक्षता में दिनांक 08.10.2025 को मध्य रेल सभागृह में नाट्योत्सव का समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस नाट्योत्सव का शुभारंभ दिनांक 06.10.2025 को मध्य रेल संस्कृतिक आकदमी के अध्यक्ष श्री अरविंद मालखेड़े, प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस नाट्योत्सव में कुल 07 टीमों ने भाग लिया, जिसमें मुख्यालय संस्कृतिक अकादमी द्वारा नाटक ‘अबहीं हंसा चेत सबेरा’, मुंबई मंडल द्वारा ‘आधे-अधूरे’, नागपुर मंडल द्वारा ‘मोक्ष’, सोलापुर मंडल द्वारा ‘कौल (फैसला), भुसावल मंडल द्वारा ‘सपनों का मोबाइल’, परेल कारखाना द्वारा ‘महादान’ तथा माटुंगा कारखाने द्वारा ‘जानवर’ नाटक प्रस्तुत किए। नाटकों के निर्णायक के रूप में सुप्रसिद्ध निर्देशक, अभिनयकर्ता एवं सक्रिय थियेटर कलाकार श्री शैलेन्द्र कुमार गुहिया, श्री युद्धवीर दहिया तथा सुश्री पूजा मालवीय को आमंत्रित किया गया।

निर्णायकों द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार मुंबई मंडल द्वारा प्रस्तुत नाटक ‘आधे-अधूरे’ को सर्वश्रेष्ठ नाटक के रूप में रेलवे बोर्ड के लिए नामित किया गया तथा इसी नाटक के निर्देशक श्री संतोष वेरुलकर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता तथा स्वप्नाली संखे को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में चयनित किया गया। नाट्योत्सव के सभी कलाकारों तथा हिंदी पखवाड़ा-2025 के सफल प्रतिभागियों को महाप्रबंधक द्वारा प्रशस्ति पत्र तथा नकद पुरस्कार प्रदान किए गए।

सभा को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक महोदय ने कहा कि नाट्य एक ऐसी कला है जो भाषा के विकास के बाद आने वाली विधाओं में से एक है। मुंबई मंडल द्वारा पुनरमंचित की गई आज की सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति ‘आधे-अधूरे’ एक अनुपम नाटक है और मेरी आशा है कि इस नाटक को अखिल रेल स्तर पर भी प्रथम पुरस्कार प्राप्त हो। प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी एवं मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री चंद्र किशोर प्रसाद ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि जिस तरह से मध्य रेल राजभाषा के प्रयोग-प्रसार में अग्रणी है उसी प्रकार हमारे संस्कृतिक अकादमी के कर्मचारी भी इस क्षेत्र में अग्रणी है। इस समारोह में अपर महाप्रबंधक श्री प्रतीक गोस्वामी, मुंबई मंडल के मंडल रेल प्रबंधक, श्री हिरेश मीणा एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन उप महाप्रबंधक (राजभाषा) डॉ. विभावरी गोरे के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

यह प्रेस विज्ञप्ति डॉ. स्वप्निल निला, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, मध्य रेल, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई द्वारा जारी की गई है।

 

www.hadapsarexpress.com

Please Share ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *