बुद्धपूर्णिमा के अवसर पर सामाजिक समरसता मंच की ओर से किया गया अभिवादन

बुद्धपूर्णिमा के अवसर पर सामाजिक समरसता मंच की ओर से किया गया अभिवादन
पुणे, मई (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
बुद्धपूर्णिमा के अवसर पर भारतीय संस्कृति संवर्धक संस्था, पुणे और सामाजिक समरसता मंच, पुणे की ओर से त्रिशरण पंचशील का सामूहिक पाठ करके तथागत भगवान गौतम बुद्ध को अभिवादन किया गया।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट क्षितीज गायकवाड, संस्था के विश्वस्त श्री अप्पा मणेरे और भाग संघ चालक एडवोकेट प्रशांत यादव के शुभ हाथों बुद्ध प्रतिमा पर पुष्पार्पण करके वंदन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न जाति समूहों के गणमान्य नागरिक, मंच कार्यकर्ता एवं संघ के स्वयंसेवक उपस्थित थे। उपस्थित सभी लोगों ने बुद्ध की प्रतिमा का पूजन किया।
भाग संघचालक एडवोकेट प्रशांत यादव ने गौतम बुद्ध के जीवन और कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने हमसे व्यक्तिगत सुख की इच्छाओं से ऊपर उठने और मानव कल्याण के लिए बुद्ध द्वारा दिखाए गए मार्ग का अनुसरण करने की अपील की।
सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट क्षितीज गायकवाड ने वंचित समूहों के गलत तरीके से हो रहे रूपांतरण के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इस संबंध में सकारात्मक कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता है। बुद्ध के दर्शन को एक वाक्य में अभिव्यक्त किया जा सकता है ‘मनुष्य को मनुष्य के साथ मनुष्य जैसा व्यवहार करना चाहिए।’
वसंत व्याख्यान श्रृंखला में तीसरे सरसंघचालक स्व. बालासाहब देवरस ने किए ‘सामाजिक समता एवं हिन्दू संगठन’ विषय पर भाषण की पुस्तिका सभी को उपहार स्वरूप दी गई।
प्रास्ताविक भाग सहसंयोजक श्री महेश खरात ने किया। सूत्र-संचालन एडवोकेट लक्ष्मी कांबले व आभार प्रदर्शन संयोजक श्री राजेश पवार ने किया।