01/07/2025

आगामी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी बसपा : मायावती

Mayawati

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि बसपा आगामी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी और किसी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने आज सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इस बात की जानकारी दी।

उन्होंने लोगों से मीडिया और सोशल मीडिया पर गठबंधन से जुड़ी भ्रामक खबरों से सावधान रहने की अपील की। बसपा अध्यक्ष ने कहा कि बसपा देश में लोकसभा का आम चुनाव अकेले अपने बल पर पूरी तैयारी के साथ लड़ रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बसपा की स्थिति काफी मज़बूत है।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। भाजपा-कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी है। इसी बीच बहुजन समाज पार्टी ने ‘आईएनडीआईए’ गठबंधन में शामिल होने से इनकार किया है। बसपा प्रमुख मायावती के बयान के बाद बहुत सारी चीजें साफ हो चुकी हैं। किसी भी हालत में बसपा किसी दल के साथ जाने के बजाए अकेले चुनाव लड़ रही है।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *