छात्रों का उज्ज्वल भविष्य शिक्षक के कार्य की पहचान : विधायक सुनील कांबले

छात्रों का उज्ज्वल भविष्य शिक्षक के कार्य की पहचान : विधायक सुनील कांबले
पुणे, सितंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
शिक्षक आदर्श छात्रों का निर्माण करते हैं। उनका कार्य एक मूल्यवान छात्र का निर्माण करना होता है। छात्र का उज्ज्वल भविष्य शिक्षक के कार्य की पहचान है। शिक्षकों का कार्य वास्तव में सराहनीय है। यह विचार विधायक सुनील कांबले ने व्यक्त किए।
याव्हे निस्सी ख्रिश्चन एसोसिएशन (महाराष्ट्र राज्य) की ओर से शिक्षक गौरव पुरस्कार समारोह नाना पेठ में स्थित वायएमसीए में संपन्न हुआ, तब प्रमुख अतिथि के रूप में वे बोल रहे थे। इस अवसर पर महाराष्ट्र राज्य से सोलापुर विभाग की श्रीमती वनिता मेकेंझी को विधायक सुनील कांबले के शुभ हाथों जीवनगौरव पुरस्कार प्रदान करके सम्मान किया गया। साथ ही पुणे व उपनगर के लगभग 45 शिक्षकों को आदर्श शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर यहां एडवोकेट अर्जुन खुरपे, पुणे कैन्टोन्मेंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष दिलीप गिरमकर, शिव कामगार सेना महाराष्ट्र राज्य के प्रमुख सुधीर कुरुमकर, बाबासाहब जगताप, रेव्ह डॉ. एम.डी. बोर्डे, बिशप प्रदीप वाघमारे, जावेद सैयद, सामाजिक कार्यकर्ता राजन नायर आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम का आयोजन एसोसिएशन के संस्थापक व अध्यक्ष नितिन गोडे और सचिव अनिल गडकरी द्वारा किया गया था।