01/07/2025

स्मितसेवा फाउंडेशन-भाजपा की ओर से किया गया अल्पोपहार का आयोजन

Smitseva Foundation Help

हड़पसर, जुलाई (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
स्मितसेवा फाउंडेशन व भारतीय जनता पार्टी द्वारा संयुक्त रूप से हड़पसरगांव में वारकरियों के लिए अल्पोपहार की व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर यहां सविता शर्मा, निकिता निंगाले, संगीता हरपले, रुपाली पाटिल, प्रशांत रासकर, संतोष भाटिया, उज्वला ढवले, विमल वागलगावे, मेघना ननावरे, साक्षी सूर्यवंशी, फुलचंद जालनापुरे, आशा भूमकर, काशिनाथ भुजबल व अन्य उपस्थित थे। पहल का आयोजन स्मितसेवा फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष व पुणे शहर भारतीय जनता पार्टी ओबीसी आघाडी की महासचिव स्मिता तुषार गायकवाड की ओर से किया गया था।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *