किताबें ही हैं हमारी सच्ची साथी : प्राचार्य डॉ. संजय चौधरी
ट्रिनिटी कॉलेज ऑफ फार्मेसी ने डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर ‘पठन प्रेरणा’ दिवस मनाया

कोंढवा, अक्टूबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
श्री कल्याणराव जाधव शैक्षणिक संकुल के ट्रिनिटी कॉलेज ऑफ फार्मसी में भारतरत्न डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम की जयंती 15 अक्टूबर को पठन प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई जाए।

इसका विशेष औचित्य है। महाराष्ट्र सरकार के मराठी भाषा विभाग ने राज्य में पठन संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए इस दिवस को मनाने की घोषणा की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय चौधरी, शिक्षक एवं गैर शिक्षक स्टाफ तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

IMG-20251015-WA0010-300x159 किताबें ही हैं हमारी सच्ची साथी : प्राचार्य डॉ. संजय चौधरी
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम अपनी अंतिम सांस तक ज्ञान की खोज में लीन रहे। पढ़ने की आदत से एक सामान्य व्यक्ति भी वैचारिक रूप से खुद को बदल सकता है व ज्ञान अर्जित कर सकता है। डॉ. कलाम के आजीवन सीखने व व्यक्तिगत विकास संबंधी विचारों को उनके पठन को आज की युवा पीढ़ी ने आत्मसात करना चाहिए। किताबें ही हमारे सच्चे साथी हैं। यह विचार ट्रिनिटी कॉलेज ऑफ फार्मसी के प्राचार्य डॉ. संजय चौधरी ने व्यक्त किए।

कुछ विद्यार्थियों ने डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम पर अपने विचार व्यक्त किए। संस्था के अध्यक्ष श्री कल्याणराव जाधव और सचिव श्री समीर कल्ला ने भी विद्यार्थियों को पढ़ने की आदत डालने के महत्व के बारे में समझाया ताकि वे पढ़कर अपना नेतृत्व सिद्ध कर सकें और समाज व देश को आगे ले जा सकें।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रा. अरिज सिद्दिकी, विभाग प्रमुख डॉ. दिलनवाज पठाण, भूषण फिरके, केतन भुतकर, प्रा.अमित जगताप, प्रा. प्राची पवार, डॉ. नालंदा बोरकर, प्रा. नूतन निबे, निलेश वाडकर के साथ सहप्राध्यापक, ग्रंथालय कर्मचारी दर्शना दारफलर व स्वानंद झाडे ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।

 

www.hadapsarexpress.com

Please Share ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *