01/07/2025

भारतीय सेना के लिए महावितरण के बंडगार्डन विभाग में 72 लोगों ने किया रक्तदान

MSEDCL Blood Donation camp 03-01-2024 (1)

पुणे, जनवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
महावितरण के पुणे सर्कल के तहत बंडगार्डन डिवीजन में बुधवार (3 तारीख) को सुबह 9 बजे भारतीय सेना के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 72 अधिकारियों व कर्मचारियों ने रक्तदान कर अपना राष्ट्रीय कर्तव्य निभाया।

MSEDCL-Blood-Donation-camp-03-01-2024-2-300x163 भारतीय सेना के लिए महावितरण के बंडगार्डन विभाग में 72 लोगों ने किया रक्तदान
यहां सशस्त्र मेडिकल कॉलेज के सहयोग से बंडगार्डन डिवीजन कार्यालय में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस विभाग के कार्यकारी अभियंता धवल सावंत, अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता विष्णु पवार, सतीश उमरजे, हितेंद्र भिरुड, संजय मालपे, उप कार्यकारी अभियंता फुलचंद फड़, उप प्रबंधक शिल्पा बारापत्रे आदि सहित 72 लोगों ने रक्तदान किया। खास बात यह है कि इसमें आठ महिला अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे। इस शिविर में कार्यकारी अभियंता अशोक जाधव, उप मुख्य औद्योगिक संबंध अधिकारी शिरीष काटकर, सूबेदार कुलदीप भदोरिया उपस्थित थे।

मुख्य अभियंता श्री राजेंद्र पवार एवं अधीक्षक अभियंता श्री अरविंद बुलबुले ने इस गतिविधि के आयोजन के लिए बंडगार्डन विभाग की सराहना की।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *