हड़पसर, दिसंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, जननायक ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे की जयंती और पूर्व नगरसेवक मारुति आबा तुपे के जन्मदिन पर हड़पसर में सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया गया।

सेवा पखवाड़ा में अनाथ आश्रम, मानसिक रूप से विकलांग स्कूलों, वृद्धाश्रम, गो-शाला, धर्मार्थ संस्थानों, सेवाभावी संस्था, महानगरपालिका स्कूलों में शिक्षा आवश्यक स्कूल सामग्री, कंबल, किराना सामग्री और चारा वितरित किया गया। इसके अलावा रक्तदान, स्वास्थ्य एवं नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 165 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। साथ ही 1500 लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण एवं नेत्र उपचार से लाभ हुआ।

मारुति आबा तुपे द्वारा तैयार की गई दिनदर्शिका का विमोचन किया गया। इस अवसर पर यहां पूर्व राज्यमंत्री दिलीप कांबले, विधायक सुनील कांबले, राहुल आबा तुपे, जीवन जाधव, भुषण तुपे, रवि तुपे, विजय मोरे, निलेश मगर, नाना भानगिरे, डॉ. शंतनु जगदाले, ईशान तुपे, नितिन आरू, महेश पुंडे, प्रशांत सुरसे, सुनील बनकर, कुमार तुपे, मंगेश केंद्रे, शिवा शेवाले, योगेश सूर्यवंशी, स्वाति प्रमोद कुरणे, नलिनी मोरे, अमित गायकवाड, माऊली कुडले, बच्चूसिंह टाक, संजय कांबले, जितु भंडारी, अशोक तुपे, गोरख तुपे, संजय पारीख, विकास गदादे, संकेत झेंडे, ओंकार तुपे, कुणाल चौरे, दादा मेमाणे, दिलीप तुपे, भाऊ जगताप, सतीश भिसे व धर्मवीर योगा ग्रुप के सदस्य उपस्थित थे। जन्मदिन के अवसर पर स्नेह समारोह का भी आयोजन किया गया था।

Please Share ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *