01/07/2025

रक्तदान शिविर का आयोजन कर मनाया गया ‘भगवा सप्ताह’

Blood Donation Camp

मांजरी, अगस्त (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
भगवा सप्ताह के अवसर पर शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे महादेवनगर-मांजरी शाखा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था, जिसका उद्घाटन शिवसेना पुणे शहर प्रमुख संजय मोरे के शुभ हाथों किया गया। साथ ही रक्तदाताओं को संजय मोरे के शुभ हाथों प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए।

इस अवसर पर यहां पुणे उपशहर प्रमुख समीर तुपे, महादेवनगर शाखा प्रमुख गणेश मरल, युवासेना उपविभाग अधिकारी राहुल खलसे, पुणे प्रभाग समन्वयक नागेश खडके, प्रवीण रणदिवे, आबा ढोरे, पिंटू ठाकुर, महेश पवार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। शिविर का सफलतापूर्वक संयोजन दर्शन शिंदे, अथर्व म्हस्के, कुणाल गुप्ता, साहिल कुंभार, युवराज भंडारी, रुद्र तिवारी, कश्यप दुपारगडे, अनिकेत पांढरे, प्रथमेश भोसले, आर्यन माने आदि द्वारा किया गया।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *