जन्मदिन का खर्च बचाकर किया अनाथालय में अन्नदान

हड़पसर, जून (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
मानवतावादी समाज सेवा संघटना की ओर से धर्मवीर संभाजीराजे अनाथालय व वृद्धाश्रम में श्रीमती शुभांगी अरुणकुमार शिंदे ने अपना इकसठ वां जन्मदिन बड़े पैमाने पर मनाने के बजाय उन्होंने अनाथालय में अपना जन्मदिन अनाथ बच्चों और बुजुर्गों को भोजन वितरित करके मनाया। इस अवसर पर बच्चों ने सबसे पहले स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर यहां आश्रम के संचालक श्री मारुति आबा तुपे, मानवतावादी समाज सेवा संघटना के आजीवन सदस्य दत्तात्रय मुलीक, कांतीलाल पवार, शिवाजीराव जाधव, अजय शितोले, कर्नल अरुणकुमार शिंदे, श्रीमती शुभांगी शिंदे, माधवी शितोले, कुणाल जावले आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम का प्रास्ताविक मानवतावादी समाज सेवा संघटना के सचिव श्री अशोक जाधव और आभार प्रदर्शन श्री मयूर सुतार ने किया।

Please Share ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *