भीम लहूजी क्रांति सेना ने मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह

हड़पसर, अगस्त (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
भारतीय स्वतंत्रता की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर भीम लहूजी क्रांति सेना की ओर से हड़पसर-मालवाड़ी में स्थित कर्ण बधीर विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों को मिठाई बांटी गई। भीम लहूजी क्रांति सेना के प्रमुख विपुल लिम्बारे, नागेश तुपे, शुभम जौंजाल, प्रदीप नरूते, विक्रम राजपूत, ओंकार पवार, इशराद शेख, दत्ता बाजबलकर, नितिन देवकते, निखिल राव आदि उपस्थित थे।