31/07/2025

भारतरत्न मौलाना अब्दुल कलाम आज़ाद और लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे शैक्षणिक वित्तीय सहायता योजना हेतु कक्षा 10वीं व 12वीं के छात्रों से आवेदन आमंत्रित

PMC LOGO

भारतरत्न मौलाना अब्दुल कलाम आज़ाद और लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे शैक्षणिक वित्तीय सहायता योजना हेतु कक्षा 10वीं व 12वीं के छात्रों से आवेदन आमंत्रित

हड़पसर, जुलाई (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
पुणे नगर निगम की सीमा के अंदर रहनेवाले कक्षा 10वीं पास छात्रों के लिए भारतरत्न मौलाना अब्दुल कलाम आज़ाद शैक्षणिक वित्तीय सहायता योजना और कक्षा 12 वीं पास छात्रों के लिए लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे शैक्षणिक वित्तीय सहायता योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

उक्त वित्तीय सहायता योजना के लिए आवेदन 01/8/2025 से dbt.pmc.gov.in वेबसाइट पर प्रस्तुत किए जा सकते हैं। आवेदन जमा करने की तिथि 01 अगस्त 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक रहेगी।

शैक्षणिक वर्ष मार्च 2023 में कक्षा 10वीं या 12वीं में कम से कम 80% अंक प्राप्त करनेवाले छात्र इस योजना से लाभान्वित होंगे। यदि छात्र पुणे नगर निगम स्कूल से है या रात्रि स्कूल में है या पिछड़े वर्ग से है, तो 70% अंक आवश्यक हैं। 40% से अधिक विकलांगता प्रमाणपत्र वाले विद्यार्थियों, कचरा बीननेवालों और बायोगैस परियोजना श्रमिकों के बच्चों तथा अपशिष्ट संबंधी कार्य करनेवाले सभी असंगठित मजदूरों के लिए कम से कम 65% अंक होना आवश्यक है। कक्षा 10वीं के छात्रों को 15,000 रुपये और कक्षा 12वीं के छात्रों को 25,000 रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी।

अधिक जानकारी के लिए तथा आवश्यक दस्तावेज और आवेदन भरने के लिए जनसेविका तथा स्वाभिमानी महिला संगठन की अध्यक्षा एवं पुणे शहर महिला कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष पल्लवी प्रशांत सुरसे जगताप के जनसंपर्क कार्यालय, सातववाडी, पुणे-सासवड रोड, हड़पसर, पुणे या मोबाइल नंबरों 9011916087 और 9623120436 पर संपर्क किया जा सकता है।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *