01/07/2025

पर्यावरण सुरक्षा हेतु वृक्ष मित्र होना समय की आवश्यकता : प्राचार्य डॉ. शरद कांदे

IMG-20240614-WA0034

कोंढवा, जून (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
पेड़ है तो हमारा कल सुरक्षित है। पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ का नारा लगाना समय की जरूरत है। पर्यावरण सुरक्षा के लिए वृक्ष मित्र होना समय की आवश्यकता है। प्रकृति के क्षरण की भरपाई करना और वसुंधरा का संतुलन बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाकर उनका संरक्षण करना बेहद जरुरी है। यह विचार ट्रिनिटी तंत्रनिकेतन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शरद कांदे ने व्यक्त किए।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ट्रिनिटी तंत्रनिकेतन महाविद्यालय में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया था, तब वे बोल रहे थे। इस अवसर पर यहां विभाग प्रमुख प्रा.संतोष डोईफोडे, प्रा. प्रतीक्षा सणस, प्रा. स्मिता जगताप, प्रा. भैरवनाथ जाधव, प्रा. आशीष मोडक, प्रा.वैभव पोमन, श्री सोमनाथ कोंडे, श्री भारत लेंडवे व शिक्षक, गैर-शिक्षक शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर पिंपल, नीम, अप्टा, फनास, अशोक और नारियल जैसे 100 से अधिक पौधे लगाए गए।

इस कार्यक्रम के लिए के. जे. इन्स्टीट्यूट के अध्यक्ष श्री कल्याणराव जाधव एवं संकुल निदेशक समीर कल्ला का मार्गदर्शन मिला। गतिविधि का संयोजन अणु विद्युत और दूरसंचार विभाग के विभागप्रमुख प्रा. युवराज पवार ने किया।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *