12/07/2025

बारामती में आयोजित होनेवाले नमो महारोजगार मेले में प्रशिक्षुता उम्मीदवारों को भी अवसर

Hadapsar Express Logo

ऑनलाइन पंजीकरण न होनेवाले उम्मीदवारों को सीधे मेले स्थल पर पंजीकरण की सुविधा

पुणे, फरवरी (जिमाका)
बारामती में आयोजित होनेवाले पुणे विभागस्तरीय ‘नमो महारोज़गार मेला’ में भाग लेनेवाले उद्योग संस्था की ओर से ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता उम्मीदवार’ योजना के तहत उम्मीदवारों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही मेले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण नहीं हुआ है तो सीधे मेले स्थल पर पंजीकरण करने की व्यवस्था की गई है। यह जानकारी कौशल विकास, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग ने दी है।

बारामती में आगामी 2 और 3 मार्च को पुणे विभाग के पुणे, सोलापुर, सातारा, कोल्हापुर और सांगली जिलों के उम्मीदवारों के लिए भव्य ‘नमो महारोज़गार मेले’ का आयोजन किया गया है। इस मेले के माध्यम से रोजगार के इच्छुक उम्मीदवारों को 10 वीं, 12 वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर उपाधि आदि स्नातक प्राप्त उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेकर उन्हें वहां रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। हालांकि, न केवल शिक्षा पूरी करनेवाले बल्कि आईटीआई के अंतिम वर्ष वाले उम्मीदवारों को कंपनियां अप्रेंटिसशिप स्कीम के तहत उम्मीदवारों को रोजगार देने जा रही हैं, इसलिए जो छात्र इस योजना के लिए पात्र हैं उन्हें भी मेले में भाग लेना चाहिए। अनुरोध किया गया है कि सभी अभ्यर्थी आते समय ‘बायोडाटा’ की 10 प्रतियां लेकर आएं।

इसके अलावा मेले में भाग लेने के लिए युवक-युवतियों से https://rojgar.mahaswayam.gov.in//register इस लिंक पर नाम पंजीकरण का अनुरोध किया गया है। यदि कुछ तकनीकी कठिनाइयों के कारण ऑनलाइन पंजीकरण संभव नहीं है, तो मेले स्थल पर पंजीकरण की व्यवस्था की गई है, इसलिए ऑनलाइन पंजीकृत न होनेवाले रोजगार के इच्छुक उम्मीदवार मेले में उपस्थित रहें। यह अपील भी की गई है।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *