30/07/2025

बालासाहब ठाकरे की जयंती पर शिवसैनिकों ने लिया संकल्प

IMG-20240124-WA0029

हड़पसर, जनवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
शिवसेनाप्रमुख हिंदुहृदयसम्राट बालासाहब ठाकरे की 98 वीं जयंती गांधी चौक, हड़पसर शिवसेना (ठाकरे गुट) की ओर से उत्साह के साथ मनाई गई। हड़पसर विधानसभा उपप्रमुख नितिन गावडे व वरिष्ठ शिवसैनिक शिरीष कोल्हटकर के हाथों शिवसेनाप्रमुख बालासाहब ठाकरे की प्रतिमा को पुष्पहार अर्पण करके अभिवादन किया गया।

IMG-20240124-WA0013-300x135 बालासाहब ठाकरे की जयंती पर शिवसैनिकों ने लिया संकल्प
बालासाहेब ठाकरे की जयंती पर शिवसैनिकों ने संकल्प लिया कि हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र में हम जनता के दरबार में जाएंगे और उद्धवसाहब के नेतृत्व में पार्टी की प्रतिष्ठा को फिर से हासिल करने के लिए जमीनी स्तर पर पूरी ताकत से काम करेंगे।

इस अवसर पर यहां राजाभाऊ होले, जान मोहम्मद शेख, संजय सपकाल, अजय सकपाल, कुणाल सपकाल, बालासाहब भोंडवे, स्वप्निल वसवे, किरण जाधव, बालासाहब सुर्वे, दिलीप कुंभार, मुकुंद घारे, दिनकर वाघमोडे, संभाजी तुपे, राजेंद्र डांगे, संजय शिंदे, विलास शेलार, चंद्रकांत टिलेकर, महेश बनकर, नंदू ननावरे, संतोष ससाने, राजेंद्र ढवले, शिल्पा पवार, संगीता बोराटे, शितल शिंदे आदि शिवसेना पदाधिकारी व प्रतिष्ठान के सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम का प्रास्ताविक आयोजक उपविभाग प्रमुख महेंद्र बनकर ने किया। सूत्र-संचालन सतीश भिसे व आभार प्रदर्शन शिरीष कोल्हटकर ने किया।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *