अण्णासाहेब वाघिरे महाविद्यालय में उत्साह के साथ मनाया गया हिंदी दिवस
जुन्नर, सितंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
ओतूर ता. जुन्नर स्थित पुणे जिला शिक्षण मंडल के अण्णासाहेब वाघिरे कला, विज्ञान व वाणिज्य महाविद्यालय में हिन्दी विभाग द्वारा हिन्दी दिवस उत्साहपूर्ण वातावरण में विभिन्न गतिविधियों के साथ मनाया गया। यह जानकारी हिंदी विभागाध्यक्ष राजेंद्र रसाल और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेंद्र अवघडे ने दी।
इस अवसर पर यहां डॉ. वसंतराव गावडे, फिजिकल डायरेक्टर डॉ. उमेशराज पणेरू, कॉमर्स विभाग प्रमुख डॉ.रमेश बोराटे डॉ. रमेश काशिदे, डॉ. निलेश काले, डॉ. विनायक कुंडलिक, डॉ. रमेश गोपाले, डॉ राजेंद्र अबवणे, प्रा.मोदे आदि के साथ प्राध्यापकगण व अन्य गणमान्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि डॉ. वसंतराव गावड़े ने मार्गदर्शन करते हुए कहा, हमारे देश में 22 भाषाओं को शास्त्रीय यानी राजभाषा का दर्जा दिया गया है और हिंदी उनमें से एक है। उत्तर भारत में हिंदी सबसे अधिक बोली जाती है। उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि आज के समय में छात्रों के लिए मराठी के साथ-साथ हिंदी और अंग्रेजी भाषा का ज्ञान प्राप्त करना बहुत महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम का प्रास्ताविक करते हुए हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र रसाल ने हिंदी भाषा की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा, हिंदी एक शास्त्रीय भाषा है और देश की लगभग 70 प्रतिशत आबादी हिंदी बोलती है। देवनागरी लिपि में यह भाषा आज राष्ट्रीय एकता के बंधन को मज़बूत करने में योगदान दे रही है।
कार्यक्रम का सूत्रसंचालन श्रद्धा अहिनवे और आभार प्रदर्शन प्रा. जनार्दन नाडेकर ने किया।
कार्यक्रम की सफलता के लिए गैर-शिक्षण कर्मचारी निखिल काकड़े ने विशेष सहयोग प्रदान किया।
