20/07/2025

अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय में यातायात सुरक्षा पर कार्यक्रम

IMG-20240929-WA0016

अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय में यातायात सुरक्षा पर कार्यक्रम

मांजरी, अक्टूबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
पुणे जिला शिक्षण मंडल के अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की ओर से यातायात सुरक्षा विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

IMG-20240929-WA0017-300x180 अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय में यातायात सुरक्षा पर कार्यक्रम
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में आरटीओ की रेशमा शेख उपस्थित थीं और कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य एवं सवित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय के प्रबंधन परिषद के सदस्य डॉ. नितिन घोरपडे ने की। यहां उपप्राचार्य प्रा.अनिल जगताप, प्रा. डी. बी. देशमुख, प्रा.स्नेहल वाघमारे, प्रा. लता जराड, प्रा. नलिनी म्हेत्रे आदि उपस्थित थे।
आरटीओ की रेशमा शेख ने कहा कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनें, गाड़ी का बीमा कराएं, गति पर नियंत्रण रखें।

IMG-20240929-WA0018-300x131 अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय में यातायात सुरक्षा पर कार्यक्रम
प्राचार्य डॉ. नितिन घोरपड़े ने कहा कि सड़क सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। छोटी-छोटी गलतियाँ बड़ी दुर्घटनाओं का कारण बनती हैं। सड़क दुर्घटनाओं में मरनेवालों की संख्या बहुत अधिक है।
कार्यक्रम का प्रास्ताविक प्रा.अनिल जगताप ने किया। सूत्र-संचालन प्रा. स्नेहल वाघमारे व आभार प्रर्दशन प्रा.डी.बी.देशमुख ने किया।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *