31/07/2025

अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय में ओरिएंटेशन फॉर अविष्कार रिसर्च प्रोजेक्ट प्रतियोगिता पर व्याख्यान

IMG-20240914-WA0016

अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय में ओरिएंटेशन फॉर अविष्कार रिसर्च प्रोजेक्ट प्रतियोगिता पर व्याख्यान

मांजरी, सितंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
पुणे जिला शिक्षण मंडल के अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय में ओरिएंटेशन फॉर अविष्कार रिसर्च प्रोजेक्ट प्रतियोगिता पर सर परशुरामभाऊ महाविद्यालय के डॉ. अभिजीत चव्हाण का व्याख्यान आयोजित किया गया था।

IMG-20240914-WA0014-300x172 अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय में ओरिएंटेशन फॉर अविष्कार रिसर्च प्रोजेक्ट प्रतियोगिता पर व्याख्यान
अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नितिन घोरपडे ने अविष्कार रिसर्च प्रोजेक्ट के माध्यम से विद्यार्थियों की शोध प्रवृत्ति से प्रेरणा मिलती है, इसलिए अधिक से अधिक छात्रों को इसमें भाग लेना चाहिए।
अभिजीत चव्हाण के अनुसार छात्रों को दैनिक जीवन में आनेवाली छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान ढूंढते हुए और समाज में समस्याओं का समाधान कैसे किया जाए, इस पर विचार करते हुए ऐसे प्रोजेक्ट प्रस्तुत करने चाहिए। प्रस्तुतिकरण के दौरान बरती जानेवाली सावधानियों के संबंध में गहन मार्गदर्शन दिया गया। महाविद्यालय के अध्यापक व कुल 120 विद्यार्थी व्याख्यान में उपस्थित थे।

IMG-20240914-WA0018-300x159 अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय में ओरिएंटेशन फॉर अविष्कार रिसर्च प्रोजेक्ट प्रतियोगिता पर व्याख्यान
उपस्थित अतिथिगण का परिचय डॉ. सविता कुलकर्णी ने किया। कार्यक्रम का प्रास्ताविक डॉ. लतेश निकम ने किया। सूत्र-संचालन प्रा. अजिनाथ डोके और आभार प्रदर्शन डॉ. सुनीता दानाई ने किया।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *