31/07/2025

अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय को राज्यस्तरीय उत्कृष्ट महाविद्यालय पुरस्कार

IMG-20240124-WA0030

उत्कृष्ट राज्यस्तरीय सद्भावनादूत पुरस्कार से छात्रा निकिता सालगुडे सम्मानित

मांजरी, जनवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
महाराष्ट्र राज्य चुनाव साक्षरता मंडल के लिए चुनाव के संबंध में उल्लेखनीय एवं नवोन्मेषी कार्य करनेवाले व्यक्तियों और संगठनों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रदान किया जानेवाला राज्यस्तरीय उत्कृष्ट महाविद्यालय पुरस्कार 2024 पुणे जिला शिक्षा मंडल के अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय को साथ ही छात्रा निकिता सालगुडे को उत्कृष्ट राज्यस्तरीय सद्भावनादूत पुरस्कार 2024 मिला है।

उक्त पुरस्कार का वितरण मुबंई में फ़िल्म विद्वान डॉ. संतोष पाठारे, दिग्दर्शक संदीप सावंत, लेखिका डॉ. निर्मोही फडके, लेखक-समीक्षक प्रा.अभिजित देशपांडे, दिग्दर्शक प्रकाश कुंटे, अभिनेता विकास पाटिल, चुनाव दूत प्रणित हाटे, निलेश सिंगीत, महाराष्ट्र राज्य मुख्य चुनाव अधिकारी श्रीकांत देशपांडे, जयहिंद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय दाभोलकर, जिला चुनाव अधिकारी (मुंबई शहर) राजेंद्र क्षीरसागर, जिला चुनाव अधिकारी (मुंबई उपनगर) डॉ. राजेंद्र भोसले की उपस्थिति में संपन्न हुआ है।

IMG-20240124-WA0031-300x174 अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय को राज्यस्तरीय उत्कृष्ट महाविद्यालय पुरस्कार
अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नितिन घोरपडे ने राज्यस्तरीय उत्कृष्ट महाविद्यालय पुरस्कार 2024 स्वीकार किया तो उत्कृष्ट राज्यस्तरीय सद्भावनादूत पुरस्कार 2024 छात्रा निकिता सालगुडे ने स्वीकार किया। यहां प्रा.डॉ.अंजु मुंडे, प्रा. ऋषिकेश मोरे, राहुल जाधव उपस्थित थे। नोडल अधिकारी के रूप में डॉ. सविता कुलकर्णी ने काम देखा।

अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय ने चुनाव साक्षरता, मतदाता पंजीकरण कार्य में उल्लेखनीय एवं नवीन गतिविधियाँ संचालित कीं। मतदाता प्रबोधन कार्यशाला, मतदाता जागरूकता, मतदाता पंजीकरण, मतदाता जागरूकता रैली, मतदाता जागरूकता नारा प्रतियोगिता, मतदाता जागरूकता पोस्टर प्रतियोगिता, पथ नाटक, लोकतंत्र दीवार, मतदाता जागरूकता शपथ, पुरस्कार वितरण जैसे विभिन्न अभिनव कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस उपलब्धि के लिए पुणे जिला शिक्षण मंडल के अध्यक्ष व राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, उपाध्यक्ष राजेंद्र घाडगे, मानद सचिव एडवोकेट संदीप कदम, कोषाध्यक्ष एडवोकेट मोहनराव देशमुख, उपसचिव एल. एम. पवार व ए. एम.जाधव ने प्राचार्य डॉ. नितिन घोरपडे व निकिता सालगुडे का अभिनंदन किया है।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *