01/07/2025

अण्णासाहेब मगर कॉलेज में मनविसे शाखा उद्घाटित

MNS Branch

हड़पसर, फरवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
हड़पसर के अण्णासाहेब मगर कॉलेज में महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेना शाखा का उद्घाटन मनसे नेता राजेंद्र वागसकर, मनसे शहराध्यक्ष साईनाथ बाबर और मनसे महासचिव एडवोकेट गणेश सातपुते के शुभ हाथों संपन्न हुआ। उक्त शाखा का नियोजन मनविसे हड़पसर विभाग अध्यक्ष अशोक पवार एवं विभाग सचिव रौनक बाबर द्वारा बनाया गया।

इस अवसर पर यहां मनविसे महाराष्ट्र राज्य संघटक प्रशांत कनोजिया, मनविसे राज्य सचिव आशीष साबले पाटिल, मनविसे राज्य उपाध्यक्ष सचिन पवार, मनविसे शहराध्यक्ष अमोल शिंदे, पुणे शहर सचिव प्रतीक वाघे, विभाग अध्यक्ष अमोल शिरस, मनविसे शहर संघटक महेश भोईभार, मनविसे उपशहराध्यक्ष विक्रांत भिलारे, युवा नेता अजय न्हावले, विभाग अध्यक्ष केतन डोंगरे, निलेश जोरी, शाखा अध्यक्ष रोहन गायकवाड, राजेंद्र ओरसे, स्थानीय शाखा अध्यक्ष कुलदीप यादव, अनुषा पाटोले, युवा सैनिक अजय जाधव, मनविसे उपविभाग अध्यक्ष सावरी गायकवाड, संदीप चोरघडे, शुभम पवार, अनिकेत कापरे, रोहित वाघमारे, संदेश घाडगे, शुभम मुले के साथ आदि मनविसे पदाधिकारी उपस्थित थे।

मनविसे विभाग अध्यक्ष अशोक पवार ने कहा कि हम इस शाखा के माध्यम से कॉलेज में छात्रों की समस्याओं को हल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और कॉलेज यूनिट अध्यक्ष प्रेम कुदले और उनके सभी सहयोगियों को शुभकामनाएं दीं।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *