01/07/2025

हड़पसर परिसर में बरसात से पहले सभी कार्य पूरे किए जाएं अन्यथा आंदोलन : महेंद्र बनकर

Mahendra Bankar Nivedan

हड़पसर, जून (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
मई महीना खत्म हो गया है फिर भी हड़पसर क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से हड़पसर परिसर में बरसात से पहले जो कार्य पूरे किए जाने अपेक्षित थे उन सभी कार्यों की अभी तक शुरूआत भी नहीं की गई है! इस सिलसिले में सामाजिक कार्यकर्ता महेंद्र बनकर ने हड़पसर क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक आयुक्त बालासाहेब ढवले पाटिल से मुलाकात करते हुए उन्हें इस समस्या को हल करने के हेतु अवगत कराया गया और मांग का निवेदन देते समय महेंद्र बनकर, प्रा. विद्या संतोष होडे, प्रशांत पोमण आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए महेंद्र बनकर ने बताया कि हड़पसर क्षेत्र में दोनों नालों के साथ-साथ सीवेज नालों और वर्षा जल वाहिनी की सफाई का काम व पेड़ की टहानियों की छँटाई का काम जल्द पूरा करें। यह मांग पत्र सहायक आयुक्त को दिया गया है। महानगरपालिका की ओर से मानसून पूर्व के सभी जो महत्वपूर्ण कार्य हैं वो होना जरूरी था परंतु अभी तक उसके लिए कुछ भी करते हुए मनपा प्रशासन दिख नहीं रहा है। टेंडर नोटिस तो जारी हो गए, लेकिन काम शून्य है, ऐसे में भविष्य में नागरिकों को काफी परेशानी हो सकती है। हमने मनपा प्रशासन को पत्र दिया है और सभी काम जल्दी शुरू करके 10 जून तक पूरे कर लें, यह अनुरोध किया है परंतु अगर तब तक सभी कार्य पूर्ण नहीं हुए तो जनआंदोलन किया जाएगा। यह चेतावनी भी दी है।

सहायक आयुक्त बालासाहेब ढवले पाटिल ने कहा कि की उक्त मानसून पूर्व कार्य मुख्य विभाग द्वारा किये जाते हैं उन कार्यों की जिम्मेदारी क्षेत्रीय कार्यालय की नहीं है, इसलिए मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता हूं।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *