सभी धर्मों के बीच सद्भाव को बढ़ावा एवं समाज में समानता का लिया गया संकल्प : अशफाक मोमिन

सभी धर्मों के बीच सद्भाव को बढ़ावा एवं समाज में समानता का लिया गया संकल्प : अशफाक मोमिन
हड़पसर, जून (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक दिवस के अवसर पर शिवसेना (एकनाथ शिंदे) द्वारा हड़पसर में ससाणेनगर स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर दुग्धाभिषेक व पुष्पहार अर्पित करके अभिवादन किया गया। यह पहल शिवसेना अल्पसंख्यक विभाग पुणे शहर के अध्यक्ष अशफाक मोमिन के नेतृत्व में आयोजित की गई थी।
इस अवसर पर यहां शिवसेना कामगार आघाडी जिला प्रमुख संतोष रजपूत, पिछड़ा वर्ग आघाडी शहर प्रमुख मनोज खुडे, इब्राहीम शेख, अज़हरुद्दीन सैयद, चिकित्सा कक्ष प्रमुख अजय सपकाल, जनशक्ति विकास संघ अध्यक्ष आसिफ खान, अल्पसंख्यक जिला प्रमुख राजू मुलाणी, युवा सेना शहर प्रमुख राहुल काले, सचिव गुरुनाथ सुतार, तालुका प्रमुख रोहन शिंदे, गणेश पवार, रईस पठाण, आसिफ सलीम खान, संजय शिंदे, शाहिद तांबोली, संजय भुजबल, डॉ. शैलेश धुमाल, डॉ. महेश मोरे, हाजी नाजीम शेख के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर अशफाक मोमिन ने कहा कि शिवाजी महाराज सभी जातियों व धर्मों को साथ लेकर चलनेवाले थे। आज भले ही कुछ राजनीतिक प्रवृत्तियाँ समाज में तनाव फैला रही हों, लेकिन हम एकनाथ शिंदे के मार्गदर्शन में समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर सामाजिक एकता के लिए काम करते रहेंगे। सभी धर्मों के बीच सद्भाव को बढ़ावा एवं समाज में समानता का संकल्प लिया है।