20/07/2025

अखिल फुरसुंगी नवरात्रि उत्सव मंडल के अध्यक्ष उत्तम चोरघडे व उपाध्यक्ष पद पर उत्तम कामठे का चयन

Uttam Kamathe

अखिल फुरसुंगी नवरात्रि उत्सव मंडल के अध्यक्ष उत्तम चोरघडे व उपाध्यक्ष पद पर उत्तम कामठे का चयन

फुरसुंगी, सितंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
अखिल फुरसुंगी नवरात्रि उत्सव मंडल के अध्यक्ष पद पर उत्तम चोरघडे व उपाध्यक्ष पद पर उत्तम कामठे का चयन किया गया है। अखिल फुरसुंगी नवरात्रि उत्सव मंडल की वार्षिक बैठक फुरसुंगीगांव के भैरवनाथ मंदिर में आयोजित की गई।

यह बैठक वर्ष 2023 के संचित व्यय प्रतिवेदन एवं भविष्य में मंडल के माध्यम से किए जानेवाले सामाजिक कार्यों की योजनाबद्ध प्रस्तुति हेतु आयोजित की गई थी। इस बैठक के लिए अरुण मेमाणे की अध्यक्षता में नवरात्रि उत्सव मंडल के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

अध्यक्ष पद के लिए कुल 4 आवेदन आए थे, लेकिन सबसे पुराने सहयोगी के रूप में उत्तम चोरघड़े को चुना गया, जो पिछले 35 वर्षों से नवरात्रि उत्सव के सक्रिय सदस्य हैं। इस अवसर पर मंडल के निवर्तमान अध्यक्ष प्रदीप हरपले ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर यहां मंडल के संस्थापक सदस्य संगीत वाजे, नानासाहेब कुठे, नानासाहब चोरघडे, राजाभाऊ गोसावी, अशोक चंद, सुरेश मोडक, बालासाहब हरपले, रवींद्र चंद, अरुण मेमाणे, सुरेश शेवाले, अशोक कामठे, रमेश कामठे, दत्ता भाडले, संदीप कामठे, तानाजी कुठे, योगेश झेंडे, साहेबराव हरपले, विजय हरपले, अतुल सरोदे व अन्य प्रमुख रुप से उपस्थित थे।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *