अजीतदादा पवार के शुभहाथों वार्षिक पत्रिका चैतन्य विमोचित

पुणे, अक्टूबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
पुणे जिला शिक्षा मंडल के अण्णासाहेब वाघिरे महाविद्यालय ओतूर की वार्षिक पत्रिका चैतन्य (वर्ष 2024-25) का विमोचन उपमुख्यमंत्री एवं पुणे जिला शिक्षा मंडल के अध्यक्ष अजीतदादा पवार के शुभ हाथों किया गया। यह जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य एवं वार्षिक पत्रिका के कार्यकारी संपादक डॉ. महेंद्र अवघडे एवं मुख्य संपादक डॉ. राजेश रसाल ने दी।

इस अवसर पर यहां उपाध्यक्ष राजेंद्र घाडगे, मानद सचिव एडवोकेट संदीप कदम, कोषाध्यक्ष एडवोकेट मोहनराव देशमुख, उपसचिव एल.एम. पवार, सहसचिव (प्रशासन) ए.एम. जाधव, उपप्राचार्य डॉ. कल्याण सोनावणे व डॉ. रमेश शिरसाट, पत्रिका के संपादकीय बोर्ड के सदस्य प्रो. डॉ. वसंत गावड़े, डॉ. राजेंद्र आंबवणे, डॉ. राहुल पाटिल और श्री गरुड़ के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

महाविद्यालयीन जीवन में छात्रों की छिपी प्रतिभा को उजागर करने में अंक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पत्रिका में वर्ष भर की विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का प्रतिवेदन व जानकारी, छात्र-छात्राओं की प्रशंसात्मक कहानियाँ, कविताएँ, लेख, एनएसएस, एनसीसी, छात्र कल्याण बोर्ड, पुस्तकालय, जिमखाना और विभिन्न विभागों का प्रतिवेदन, कार्यशालाएँ, चर्चाएँ, छात्रों व प्राध्यापकों की विशेष उपलब्धियाँ आदि शामिल हैं। चैतन्य में इसका प्रतिबिंब स्पष्ट दिखाई देता है। इस अंक का मुखपृष्ठ आकर्षक है। अंतिम पृष्ठ पर महाविद्यालय की गरिमा का बखान किया गया है। यह भी जानकारी डॉ. महेंद्र अवघडे एवं डॉ. राजेश रसाल ने दी।

 

www.hadapsarexpress.com

Please Share ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *