09/07/2025

अहमदाबाद के मेघानीनगर में बड़ा विमान हादसा | Gujarat Plane Crash News

Airoplan cress

अहमदाबाद विमान हादसा: मेघानीनगर में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश, 50 से अधिक की मौत

✈️ गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा, मेघानीनगर में मची तबाही

गुजरात के अहमदाबाद शहर के मेघानीनगर इलाके में गुरुवार को एक बड़ा विमान हादसा हुआ। एयर इंडिया की एक फ्लाइट, जो अहमदाबाद से लंदन जा रही थी, टेकऑफ के कुछ मिनटों बाद ही क्रैश हो गई।

🏢 पांच मंजिला हॉस्टल पर गिरा विमान

बताया जा रहा है कि विमान एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर गिरा, जहां 50-60 इंटर्न डॉक्टर रहते हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि हादसे के समय वे हॉस्टल में मौजूद थे या नहीं।

🔥 धमाके के बाद बना आग का गोला

हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान जैसे ही गिरा, जोरदार धमाका हुआ और वह आग के गोले में तब्दील हो गया। आसमान में काले धुएं का गुबार दिखाई दिया।

🧑‍⚕️ 244 लोग थे सवार, 50 से ज्यादा की मौत

विमान में कुल 244 लोग सवार थे, जिनमें 53 ब्रिटेन और 7 पुर्तगाल के नागरिक शामिल थे। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 50 से अधिक शव बरामद किए जा चुके हैं और दर्जनों घायल अस्पतालों में भर्ती हैं।

🚨 तेजी से हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन

घटना के तुरंत बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड, NDRF, SDRF, BSF और एयरफोर्स की टीमों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। हॉस्टल की कैंटीन तक प्लेन का हिस्सा जा घुसा, जिससे वहां खाने के दौरान मौजूद लोग भी चपेट में आ सकते हैं।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *