01/07/2025

राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1 लाख 40 हजार दावों का किया गया निपटारा

Rashtriya Lok Adalat

पुणे, मार्च (जिमाका)
प्रमुख जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा पुणे जिला विधि सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष महेंद्र महाजन के मार्गदर्शन में आयोजित किए गए 3 मार्च को जिले की राष्ट्रीय लोक अदालत में पूर्व-विवाद 1 लाख 14 हजार 88 और समझौता 26 हजार 816 ऐसे कुल 1 लाख 40 हजार 904 दावों का निपटारा किया गया।

लोक अदालत में बैंक ऋण वसूली 3 हजार 105, समझौतावादी फौजदारी 20 हजार 322, बिजली भुगतान 538, श्रम विवाद 12, भूमि अधिग्रहण 48, मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण 99, वैवाहिक विवाद 106, निगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट एक्ट 1 हजार 355, अन्य सिविल 350, अन्य 6 704 हजार, राजस्व 5 हजार 104, जल कर 1 लाख 3 हजार 161 ऐसे कुल 1 लाख 40 हजार 904 प्रकरणों का निपटारा कर लिया गया है।

समझौता हेतु लंबित 46 हजार 637 मामलों में से 26 हजार 816 मामलों का निपटारा किया गया तथा 271 करोड़ 47 लाख 29 हजार 450 रुपये समझौता शुल्क की वसूली की गयी। विवाद के पूर्व 1 लाख 96 हजार 806 दावों में से 1 लाख 14 हजार 88 दावों का निपटारा किया गया तथा 98 करोड़ 30 लाख 90 हजार 818 रूपये समझौता शुल्क के रूप में वसूल किए गए। कुल 1 लाख 40 हजार 904 लंबित दावों का निपटारा किया गया और 369 करोड़ 78 लाख 20 हजार 268 रुपये समझौता शुल्क के रूप में वसूल किए गए।

पुणे जिले ने राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के दौरान दावों का निपटारा करने में अग्रणी रहने की परंपरा कायम रखी है। इस सफल आयोजन के लिए जिले के सभी न्यायालयों के अधिकारियों-कर्मचारियों, पुलिस विभाग, महानगरपालिका, विभिन्न सरकारी विभागों तथा नागरिकों का अच्छा सहयोग मिला है। यह जानकारी जिला विधि सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती सोनल पाटिल ने दी।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *