फुरसुंगी-आलंदी के बीच स्थित एक रेलवे गेट तीन दिन के लिए बंद रहेगा

पुणे, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
पुणे-सातारा रेल मार्ग पर फुरसुंगी- आलंदी स्टेशनों के बीच रेलवे किमी 22/3-4 पर स्थित रेलवे फाटक संख्या 12 पर आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते 13 मार्च 2024 से 15 मार्च 2024 तक सड़क यातायात के लिए बंद रहेगा। यात्री कृपया नोट करें।
यह प्रेस विज्ञप्ति जनसंपर्क विभाग, मध्य रेल पुणे मंडल द्वारा जारी की गई है।