एंजल हाईस्कूल व जूनियर कॉलेज के क्रीड़ा विभाग के प्रमुख भाऊसाहेब महाडिक ‘उत्कृष्ट क्रीड़ा पुरस्कार’ से सम्मानित

एंजल हाईस्कूल व जूनियर कॉलेज के क्रीड़ा विभाग के प्रमुख भाऊसाहेब महाडिक ‘उत्कृष्ट क्रीड़ा पुरस्कार’ से सम्मानित

एंजल हाईस्कूल व जूनियर कॉलेज के क्रीड़ा विभाग के प्रमुख भाऊसाहेब महाडिक ‘उत्कृष्ट क्रीड़ा पुरस्कार’ से सम्मानित

एंजल हाईस्कूल व जूनियर कॉलेज के क्रीड़ा विभाग के प्रमुख भाऊसाहेब महाडिक ‘उत्कृष्ट क्रीड़ा पुरस्कार’ से सम्मानित

लोनी कालभोर, सितंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
क्रीड़ा व युवक सेवा संचालनालय महाराष्ट्र राज्य के अंतर्गत जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय पुणे राष्ट्रीय एकात्मता विद्यार्थी संघटना व चाईस महाविद्यालय पुणे द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय क्रीड़ा दिन के अवसर पर एंजल हाईस्कूल व जूनियर कॉलेज के क्रीड़ा विभाग के प्रमुख भाऊसाहेब महाडिक को ‘उत्कृष्ट क्रीड़ा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
राष्ट्रीय क्रीड़ा दिन के अवसर पर यह कार्यक्रम सावित्रीबाई फुले सभागृह, गंज पेठ, पुणे में संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम के लिए जिला क्रीड़ा अधिकारी महादेव कसगावडे, सहायक तालुका क्रीड़ा अधिकारी दादासाहेब देवकाते, तालुका क्रीड़ा अधिकारी आय. एम. सोलंकर, तालुका क्रीड़ा अधिकारी सौ. शिल्पा चाबुकस्वार, पूना कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आफताब शेख, चॉईस कॉलेज के प्राचार्य अल्ताफ अन्सर, इंडियन पेट्रोलियम असोसिएशन के उपाध्यक्ष अली दारूवाला, एकता मंच के संचालक समीर पठाण, नेताजी सुभाष चंद्र बोस सैनिक हाईस्कूल के प्राचार्य अमर क्षीरसागर, प्रशासकीय अधिकारी पांडुरंग जगताप, एकता मंच के संचालक समीर पठाण, राष्ट्रीय खिलाड़ी धनंजय मदने, सचिन दुर्गाडे, समद आसी, संदीप घोलप, संजय कांबले, संभाजी महाडिक, राजाराम महाडिक आदि मान्यवर, शिक्षक व विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

शिंदवणे निवासी भाऊसाहेब महाडिक लोणी कालभोर स्थित एंजल हाईस्कूल व जूनियर कॉलेज में पिछले 24 वर्षों से क्रीड़ा शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। उनके मार्गदर्शन में अनेक खिलाड़ी तालुकास्तरीय, जिलास्तरीय, राज्यस्तर पर चमकदार प्रदर्शन कर रहे हैं। भाऊसाहेब महाडिक मास्टर ने गेम असोसिएशन की मैदानी प्रतियोगिता में विविध खेलों में तीन वर्षों में अनेक पदक प्राप्त किए हैं। शिक्षक भाऊसाहेब महाडिक हवेली तालुका क्रीड़ा शिक्षक संघटन के सचिव हैं।

कार्यक्रम का सूत्र-संचालन सहायक क्रीड़ा अधिकारी दादासाहेब देवकाते व महाराष्ट्र मिनी फुटबॉल असोसिएशन के अध्यक्ष तकदीर सैयद और आभार प्रदर्शन संदीप घोलप ने किया।

Spread the love

Post Comment