संकटग्रस्त बच्चों के लिए 1098 हेल्पलाइन नंबर कार्यान्वित
पुणे, अगस्त (जिमाका)
किसी भी प्रकार की मुसीबत में, संकट में फंसे हुए, साथ ही चिंता और सुरक्षा की जरूरत वाले 0 से18 उम्र गुट के सभी बच्चों की तत्काल मदद के लिए भारत सरकार, महिला एवं बाल विकास विभाग नई दिल्ली और राज्य सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से पूरे महाराष्ट्र में चाइल्ड हेल्पलाइन सेवा 1098 कार्यान्वित की गई है।
इस सेवा के तहत संकटग्रस्त बालकों के लिए 24ु7 हेल्पलाइन सेवा उपलब्ध है। इस सेवा का लाभ बालक स्वयं उठा सकता है या कोई अन्य भी इस सेवा के माध्यम से बालक की मदद कर सकता है। 1098 टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर संकटग्रस्त बालकों की मदद करने की अपील महिला एवं बाल विकास विभाग के आयुक्त डॉ. प्रशांत नारनवरे ने की है।
Post Comment