01/07/2025

मंजूर शेख सोशल फाउंडेशन ने हर्षोलास से मनाया स्वतंत्रता दिवस

IMG-20240816-WA0026

पुणे, अगस्त (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंजूर शेख सोशल फाउंडेशन ने पुणे कैंप में ध्वजारोहण, बाल मेला एवं रक्तदान शिविर का आयोजन करते हुए स्वतंत्रता दिवस हर्षोलास से मनाया।

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंजूर भाई शेख सोशल फाउंडेशन की ओर से बंदर वस्ताद तालीम के पास पुणे लश्कर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गिरीश दिगावकर द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर बच्चों के लिए बाल मेला, मिठाई वितरण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, इस रक्तदान शिविर में लगभग 50 लोगों ने रक्तदान किया।

इस अवसर पर यहां पूर्व गृहराज्यमंत्री रमेश बागवे, पुणे कैन्टोन्मेंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष व महाराष्ट्र प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मंजूर शेख, पूर्व विधायक मोहन जोशी, पुणे शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद शिंदे, स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष रशीद शेख, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी एन.एस.यू.आई. के अध्यक्ष अमीर शेख, पूर्व नगरसेवक रफीक शेख, अविनाश बागवे, अविनाश सालवे, अतुल गोंदकर, रोहिणी कोल्हाड, अमित मोरे, प्रशांत श्रीगिरी, धनंजय उरड, हैदर शेख, अबीद शेख, फुरकान पठाण, मुजफ्फर अत्तार, मुज्जू शेख, शालम कुरेशी, गुफरान सैयद, फैजान सैयद आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का आयोजन मंजूरभाई शेख सोशल फाउंडेशन के अध्यक्ष फुरकान मंजूर शेख द्वारा किया गया था।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *