11/07/2025

प्रकृति व पर्यावरण अनुकूल तरीके से त्यौहार मनाएं : संभाजी काकड़े

Rotary Clab

हड़पसर, अगस्त (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
शाडू मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमाएँ पर्यावरण के अनुकूल हैं। प्रकृति और पर्यावरण पर हम सभी को विचार करना होगा। हमें शाडू मिट्टी से बनी गणेश मूर्तियों का ही उपयोग करना चाहिए और किसी भी त्यौहार को पर्यावरण के अनुकूल तरीके से मनाना सभी के लिए महत्वपूर्ण है। यह अपील छात्रों को मार्गदर्शन करते हुए रोटरी क्लब के सदस्य संभाजी काकड़े ने की।

पृथ्वीराज कपूर मेमोरियल हाईस्कूल में रोटरी क्लब हड़पसर के सहयोग से शाडू मिट्टी से पर्यावरण अनुकूल गणेश प्रतिमाएं बनाने की कार्यशाला का आयोजन किया गया था, तब वे बोल रहे थे। रोटरी क्लब हड़पसर के सदस्य श्री अनिल रासकर और श्री स्वामी विवेकानंद शिक्षण संस्था के अर्थसचिव व विद्यालय के प्राचार्य सीताराम गवली ने इस कार्यशाला में छात्रों के साथ संवाद किया।

इस कार्यशाला में श्री प्रशांत सरवदे ने छात्रों को शाडू मिट्टी से गणेश की मूर्तियाँ बनाने का प्रात्याक्षिक दिखाया। कार्यशाला में ऐसी कुल 50 गणेश मूर्तियाँ छात्रों ने बनाकर सभी छात्रों ने घर में वहीं मूर्तियाँ स्थापित कर पर्यावरण संरक्षण करने तथा समाज में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने का निर्णय लिया।

कार्यशाला का आयोजन विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका शर्मिला सालुंखे, श्री पराग होलमुखे, पर्यवेक्षक जाधव सर और शिंदे सर द्वारा किया गया।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *