मोबाइल क्रमांक, ई-मेल का पंजीकरण करवाकर महावितरण का बिजली बिल तत्काल प्राप्त करें

पश्चिमी महाराष्ट्र में 82 लाख मोबाइल नंबर, 15 लाख ई-मेल का पंजीकरण
पुणे, जनवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
मोबाइल नंबर और ई-मेल के पंजीकरण के बाद महावितरण की ओर से संबंधित बिजली उपभोक्ताओं को तुरंत मासिक बिजली बिल भेजा जा रहा है। पुणे क्षेत्रीय प्रभाग के तहत, घरेलू, वाणिज्यिक, औद्योगिक, कृषि और अन्य श्रेणियों में महावितरण के साथ 82 लाख 48 हजार 347 मोबाइल नंबर और 14 लाख 95 हजार 562 ई-मेल पंजीकृत किए गए हैं। खास बात यह है कि एक ही ग्राहक एक मोबाइल नंबर और ई-मेल रजिस्टर करा सकता है और दोनों के जरिए हर माह बिजली बिल प्राप्त करने की सुविधा है।
महावितरण ने केंद्रीकृत तरीके से बिलिंग प्रक्रिया शुरू की है। इस प्रयोजन से प्रत्येक माह की 1 से 25 तारीख के बीच निश्चित तिथि पर निम्नदाब विद्युत उपभोक्ताओं के मीटर की फोटो रीडिंग मोबाइल एप के माध्यम से ली जा रही है। इसके बाद एक से दो दिन में ही बिजली बिल तैयार हो रहा है। महावितरण ने बिजली बिल जनरेट होने के बाद तुरंत मोबाइल या ई-मेल से प्राप्त करने की सुविधा प्रदान की है। इसके लिए केवल मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी महावितरण के साथ पंजीकृत होना जरूरी है।
बिजली बिल की तिथि से सात कार्य दिवस के अंदर शीघ्र भुगतान करने पर एक प्रतिशत की छूट दी जाती है। इसकी तारीख बिजली बिल में अंकित है। यदि आपको बिजली बिल ‘एसएमएस’ या ई-मेल के माध्यम से मिलता है तो यह छूट प्राप्त करना अधिक सुविधाजनक है। मोबाइल नंबर पंजीकरण करने के और भी कई फायदे हैं।
इसमें पूर्व नियोजित रखरखाव एवं मरम्मत, बाधित विद्युत आपूर्ति, रीडिंग की तिथि एवं विद्युत उपभोग यूनिट की संख्या, विद्युत बिल की राशि, देय तिथि, विद्युत आपूर्ति बाधित होने की सूचना आदि की जानकारी ‘एसएमएस’ के माध्यम से दी जा रही है, इसलिए सभी बिजली उपभोक्ता अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी जरूर रजिस्टर करा लें। यह अपील पुणे प्रादेशिक संचालक श्री अंकुश नाले ने की है। पश्चिमी महाराष्ट्र में 82 लाख 48 हजार 347 मोबाइल नंबर तो 14 लाख 95 हजार 562 ई-मेल पंजीकरण किए गए हैं। इसमें पुणे जिले के 41 लाख 5 हजार 150 मोबाइल और 10 लाख 85 हजार 630 ई-मेल, सातारा जिले में 10 लाख 11 हजार 191 मोबाइल और 1 लाख 1 हजार 278 ई-मेल, सोलापुर जिले में 10 लाख 51 हजार 874 मोबाइल और 92 हजार 376 ई-मेल, कोल्हापुर जिले में 11 लाख 88 हजार 15 मोबाइल और 1 लाख 35 हजार 956 ई-मेल और सांगली जिले में 8 लाख 92 हजार 117 मोबाइल और 80 हजार 322 ई-मेल पंजीकृत किए गए हैं।
ऐसे पंजीकृत करें ई-मेल/मोबाइल नंबर-
महावितरण के www.mahadiscom.in इस वेबसाइट पर या महावितरण मोबाइल एप द्वारा मोबाइल क्रमांक व ई-मेल का पंजीकरण करने की सुविधा है। साथ ही बिजली उपभोक्ताओं द्वारा पंजीकृत कराए जानेवाले मोबाइल नंबर से चठएॠ (स्पेस)(बारह अंकीय ग्राहक संख्या) जानकारी टाइप करके 9930399303 पर ‘एसएमएस’ भेजने पर मोबाइल नंबर पंजीकरण हो जाता है। इसके अलावा 24 घंटे चलनेवाले कॉल सेंटर के टोल-फ्री नंबर 1912 या 18002123435 या 18002333435 पर संपर्क करके पंजीकरण कराया जा सकता है।