मनपा अस्पतालों में गर्भावती महिलाओं को कलर डॉप्लर सोनोग्राफी जांच उपलब्ध कराई जाए : प्रशांत कांबले
पुणे, जुलाई (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
पुणे महानगरपालिका के अंतर्गत सभी अस्पतालों में गर्भावस्था के दौरान महिलाओं की कलर डॉप्लर सोनोग्राफी जांच एवं स्तन कैंसर की (मैमोग्राफी) के जांच के लिए मशीनें उपलब्ध कराने के संबंध में मनपा आयुक्त डॉ. राजेंद्र भोसले व स्वास्थ्य प्रमुख डा. कल्पना बलीवंत को निवेदन आम आदमी पार्टी अनुसूचित जाति (आघाडी) पुणे शहराध्यक्ष प्रशांत कांबले की ओर से दिया गया है। इस अवसर पर यहां महासचिव सतीश यादव, सचिव शंकर थोरात और आप कार्यकर्ता प्रमुख रुप से उपस्थित थे।
पुणे मनपा के अंतर्गत आनेवाले सभी अस्पतालों में यदि गर्भवती महिलाओं को नौवें महीने में (कलर डॉप्लर सोनोग्राफी) परीक्षण करने की आवश्यकता होती है, तो उन्हें अपने खर्च पर बाहर से परीक्षण कराना पड़ता है। जबकि सभी सुविधाएं और सामग्री उपलब्ध कराना पुणे मनपा की जिम्मेदारी है, लेकिन गरीब मरीजों को नौवें महीने में उक्त परीक्षण के लिए बाहर जाना पड़ता है। यह शर्मनाक बात है। साथ ही महिलाओं में स्तन कैंसर (मैमोग्राफी) की भी जांच कराने के लिए पुणे मनपा के पास ऐसा करने के लिए मशीनरी ही उपलब्ध नहीं है।
उक्त जांच के लिए मशीनरी क्यों उपलब्ध नहीं करायी जा रही है, इस बारे में विभाग की ओर से स्पष्टीकरण दिया जाए। जब पुणे महानगरपालिका का बजट लगभग दस हजार करोड़ है तो उक्त मशीन लेने में आलस या लापरवाही क्यों हो रही है? नागरिकों को उक्त सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराने हेतु तत्काल उपाय किए जाएं।
– प्रशांत कांबले, शहराध्यक्ष : आम आदमी पार्टी (अनुसूचित जाति)
Post Comment