कोथरुड व कटक मंडल शासकीय कन्या छात्रावास हेतु निजी भवन किराए पर लेने हेतु अपील

कोथरुड व कटक मंडल शासकीय कन्या छात्रावास हेतु निजी भवन किराए पर लेने हेतु अपील

कोथरुड व कटक मंडल शासकीय कन्या छात्रावास हेतु निजी भवन किराए पर लेने हेतु अपील

पुणे, जनवरी (जिमाका)
कोथरुड और कटक मंडल के कन्या विभागीय शासकीय छात्रावास के लिए निजी भवन किराए पर देना चाहते हैं उन इमारत मालिकों से संपर्क करने की अपील की गई है।
छात्रावास के लिए 20 से 25 हजार वर्ग फुट क्षेत्रफलवाले निजी भवन की आवश्यकता है। इन इमारतों में कम से कम 20 से 25 कमरे, 10 शौचालय, 10 बाथरूम, सभी बुनियादी सुविधाएं जैसे बिजली, पीने का पानी, जल भंडारण सुविधाएं और इमारत के चारों ओर एक सुरक्षात्मक दीवार होनी चाहिए।

कोथरुड और कटक मंडल परिसर के रुचि रखनेवाले इमारत मालिक सहायक आयुक्त समाजकल्याण, डॉ. बाबासाहब अम्बेडकर सामाजिक न्याय भवन सर्वेक्षण क्रमांक 104/105, विश्रांतवाड़ी पुलिस स्टेशन के सामने, येरवडा, पुणे-6 (दूरध्वनी 020-29706611) या 8484896672 मोबाइल नंबर पर संपर्क करें। यह अपील समाज कल्याण के सहायक आयुक्त विशाल लोंढे ने की है।

Spread the love

Post Comment