01/07/2025

जिला परिषद स्कूल में ‘पंढरीची बालवारी- विट्ठल नामाची शाळा भरली’ गतिविधि का किया गया आयोजन : मुख्याध्यापिका रेशमा शेख द्वारा जानकारी

IMG-20240709-WA0000

शिरूर, जुलाई (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
जिला परिषद स्कूल लांडेवस्ती ता. शिरूर जि. पुणे में ‘पंढरीची बालवारी-विट्ठल नामाची शाळा भरली’ का अनुभव स्कूल के नन्हे मुन्ने छात्रों ने लिया। विठूराया की वेशभूषा में सर्वेश व रखुमाई की वेशभूषा में तन्वी व स्वरांजलि ने भाग लिया। स्कूल की दिंडी में अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेने पर बच्चों की खुशी दोगुनी हो गई।

IMG-20240709-WA0001-300x225 जिला परिषद स्कूल में ‘पंढरीची बालवारी- विट्ठल नामाची शाळा भरली’ गतिविधि का किया गया आयोजन : मुख्याध्यापिका रेशमा शेख द्वारा जानकारी
श्री धायरकर (सूबेदार) ने पालकी बनाकर दी। श्री सुभाष लांडे ने माऊली की सेवा करते हुए पालकी सजाई, साथ ही अभंग गायन किया। बच्चों ने ताल मृदुंग की लय का अनुसरण किया। बच्चों के लिए खानपान की व्यवस्था श्री निलेश धायरकर, श्री दिनेश भुजबल व श्री सचिन गायकवाड द्वारा की गई।
स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री दशरथ आढाव, उपसरपंच स्वाति लांडे, विस्तार ए अधिकारी तालेगांव ढमढेरे वंदना शिंदे और केंद्र प्रमुख राधिका पवसे ने इस गतिविधि के लिए सभी की सराहना की।

IMG-20240712-WA0003-300x225 जिला परिषद स्कूल में ‘पंढरीची बालवारी- विट्ठल नामाची शाळा भरली’ गतिविधि का किया गया आयोजन : मुख्याध्यापिका रेशमा शेख द्वारा जानकारी
पालकी समारोह का आयोजन स्कूल की मुख्याध्यापिका रेशमा एम. शेख के मार्गदर्शन में सह शिक्षिका विजया गो. लोंढे, आंगनवाड़ी सेविका सरस्वती शिनलकर और सहायिका शोभा शिनलकर द्वारा किया गया।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *