13/07/2025

16वें वित्त आयोग का गठन, कोलम्बिया विश्विद्यालय के डॉ अरविंद पनगढ़िया होंगे अध्यक्ष

NPIC-20231231193544

केन्‍द्र ने 16वें वित्‍त आयोग का गठन कर दिया है। नीति आयोग के पूर्व अध्‍यक्ष डॉ अरविन्‍द पनगढ़िया इसके अध्‍यक्ष होंगे। डॉ पनगढ़िया कोलम्बिया विश्‍वविद्यालय के प्रोफेसर हैं। वित्‍त मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी ऋत्‍विक रंजनम पाण्‍डेय आयोग के सचिव होंगे। वित्‍त आयोग केन्‍द्र और राज्‍यों के बीच शुद्ध कर के वितरण सहित विभिन्‍न मामलों में सिफारिश करेगा। यह राज्‍य में पंचायतों और नगरपालिकाओं के संसाधनों के अनुपूरण के लिए राज्‍य की समेकित निधि बढ़ाने के लिए आवश्‍यक उपायों का भी सुझाव देगा।

आयोग आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत गठित निधियों के संदर्भ में आपदा प्रबंधन प्रयासों के लिए वर्तमान वित्‍तीय व्‍यवस्‍था की समीक्षा और इसके बारे में समुचित सिफारिश भी कर सकता है। वित्‍त आयोग से 31 अक्‍तूबर 2025 तक रिपोर्ट उपलब्‍ध कराने का आग्रह किया गया है।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *