01/07/2025

हड़पसर पुलिस जांच टीम ने शेवालवाड़ी में हुई हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार : वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संतोष पांढरे द्वारा जानकारी

Hadapsar Police Station

हड़पसर, जून (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
शराब पीते समय हुए विवाद में दोस्त की हत्या करने की वारदात हड़पसर के मांजरी फार्म परिसर में हुई। पुलिस ने इस मामले में अपराधी राहुल दत्तात्रय घुले को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी हड़पसर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संतोष पांढरे द्वारा दी गई है।

पुलिस द्वारा मिली गई जानकारी के अनुसार 25 मई को रात करीब 20:30 बजे उमेश जगताप के मालिकाना निर्माणाधीन कमरे में शेवालवाड़ी मांजरी, पुणे में फिर्यादी भास्कर तुकाराम अडसुल (उम्र 64 वर्ष, नि. शिवचैतन्य कॉलोनी, लेन नंबर 5, शेवालवाड़ी, मांजरी, हड़पसर पुणे) का बेटा संतोष भास्कर अडसुल (उम्र 41 वर्ष, नि. उक्त पता) और अपराधी राहुल दत्तात्रय घुले ( उम्र 41 वर्षे, नि. मांजरी फार्म, शेवालवाडी, कालूबाई मंदिर के पास, ता. हवेली, जि. पुणे) एक साथ शराब पी रहे थे, तभी एक महीने पहले उनके बीच हुए मामूली झगड़े का गुस्सा मन में रखते हुए आरोपी राहुल घुले ने संतोष अडसुल पर हमला कर दिया। हाथ से मारकर जमीन पर पटक दिया और हत्या कर दी। हड़पसर पुलिस स्टेशन में अपराधी राहुल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

दर्ज हुए मामले की गंभीरता को देखते हुए हड़पसर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संतोष पांढरे के मार्गदर्शन व निर्देशानुसार जांच दल अधिकारी महेश कवले, पुलिस उप निरीक्षक व जांच दल अधिकारी ने मिलकर एक जांच की योजना बनाई गई थी। घटनास्थल के आसपास घूमकर जानकारी लेते समय मृतक संतोष आडसुल को राहुल घुले ने शराब पीते समय हाथों से मारकर उसे जमीन पर पटक दिया और इस दौरान सिर व अन्य निकायों पर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। ऐसा प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया। राहुल घुले का तकनीकी सहायता एवं गुप्त मुखबिर की सहायता से हड़पसर क्षेत्र में ढूँढकर उसे जब हिरासत में लिया गया और अपराध के संबंध में पूछताछ की गई, तो उसने कहा, पुराने झगड़े का गुस्सा मन में रखकर संतोष अडसुल को थप्पड़ मारा और जमीन पर उठाकर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। उक्त अपराध की आगे की जांच पुलिस निरीक्षक (अपराध) श्रीमती मंगल मोढवे द्वारा की जा रही है।

उक्त कार्रवाई पुलिस आयुक्त पुणे शहर अमितेश कुमार, संयुक्त पुलिस आयुक्त प्रवीण पवार, अपर पुलिस आयुक्त पूर्वी क्षेत्रीय प्रभाग मनोज पाटिल, पुलिस उपायुक्त परिमंडल 3 अति. कार्यभार परिमंडल-5 संभाजी कदम के मागदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त, विशेष शाखा 1 विट्ठल दबडे, हड़पसर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संतोष पांढरे, पुलिस निरीक्षक (अपराध) मंगल मोढवे, पुलिस निरीक्षक (अपराध) उमेश गित्ते के निर्देशानुसार जांच दल के सहायक पुलिस निरीक्षक अर्जुन कुदले, पुलिस उप निरीक्षक महेश कवले, सुशील लोणकर, संदीप राठोड, समीर पांडुले, सचिन जाधव, जोतीबा पवार, प्रशांत दुधाल, निखिल पवार, प्रशांत टोणपे, भगवान हंबर्डे, अजीत मदने, अमोल दणके, चंद्रकांत रेजीतवाड, सचिन गोरखे, अमित साखरे, कुंडलीक केसकर, रामदास जाधव, अनिरूद्ध सोनवणे, अमोल जाधव ने सराहनीय प्रदर्शन किया है।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *