01/07/2025

महाराष्ट्र दिन के अवसर पर उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने दी राष्ट्रीय ध्वज को सलामी

IMG-20240501-WA0201

पुणे, मई (जिमाका)
महाराष्ट्र राज्य स्थापना के 64 वें स्थापना दिन के अवसर पर उपमुख्यमंत्री तथा पुणे जिला के पालकमंत्री अजीत पवार ने पुलिस कवायत मैदान में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रध्वज फहराया और राष्ट्रध्वज को सलामी दी।

IMG-20240501-WA0192-300x200 महाराष्ट्र दिन के अवसर पर उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने दी राष्ट्रीय ध्वज को सलामी
कार्यक्रम में विभागीय आयुक्त चंद्रकांत पुलकुंडवार, पुणे पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे, जिलाधिकारी डॉ. सुहास दिवसे, पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष पाटिल आदि उपस्थित थे।

IMG-20240501-WA0200-300x154 महाराष्ट्र दिन के अवसर पर उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने दी राष्ट्रीय ध्वज को सलामी
उपमुख्यमंत्री श्री पवार ने पुलिस दल, गृहरक्षक दल, नागरी संरक्षण दल के संयुक्त संचलन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर शानदार संचलन द्वारा राष्ट्रध्वज को मानवंदना दी गई। उपमुख्यमंत्री श्री पवार ने जिले की जनता को महाराष्ट्र दिन और कामगार दिन की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर मतदान करने की भी शपथ ली गई। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रशासकीय अधिकारी, विविध विभागों के वरिष्ठ अधिकारी-कर्मचारी, ज्येष्ठ नागरिक, विद्यार्थी, नागरिक उपस्थित थे।

विभागीय आयुक्त कार्यालय में महाराष्ट्र दिन के अवसर पर राष्ट्रध्वज को मानवंदना

IMG-20240501-WA0092-200x300 महाराष्ट्र दिन के अवसर पर उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने दी राष्ट्रीय ध्वज को सलामी
महाराष्ट्र राज्य स्थापना के 64 वें स्थापना दिन के अवसर विभागीय आयुक्त डॉ. चंद्रकांत पुलकुंडवार ने राष्ट्रध्वज फहराकर राष्ट्रध्वज को मानवंदना दी। इस अवसर पर अपर आयुक्त कविता द्विवेदी, उपायुक्त रामचंद्र शिंदे, वर्षा लड्डा-उंटवाल एवं आयुक्त कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
डॉ. पुलकुंडवार ने उपस्थितों को महाराष्ट्र दिन व कामगार दिन की शुभकामनाएं दी।

जिल्हाधिकारी कार्यालय में महाराष्ट्र दिन मनाया गया

IMG-20240501-WA0091-200x300 महाराष्ट्र दिन के अवसर पर उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने दी राष्ट्रीय ध्वज को सलामी
महाराष्ट्र राज्य स्थापना के 64 वें स्थापना दिन के अवसर जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी डॉ.सुहास दिवसे ने राष्ट्रध्वज फहराकर राष्ट्रध्वज को मानवंदना दी।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी अजय मोरे, निवासी उपजिलाधिकारी ज्योति कदम और अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने अधिकारी-कर्मचारियों को महाराष्ट्र दिन की शुभकामनाएं दी।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *