01/07/2025

पुणे में प्रथम ‘जयभीम साहित्य सम्मेलन’ संपन्न

IMG-20240427-WA0376

पुणे, अप्रैल (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
स्नेह कलाविस्कार संस्था, पुणे द्वारा आयोजित ‘प्रथम जय भीम साहित्य सम्मेलन 2024’ माननीय आचार्य रतनलाल सोनगरा (वरिष्ठ साहित्यिक चिंतक) की अध्यक्षता में बालगंधर्व रंगमंदिर, पुणे में उत्सवपूर्वक आयोजित किया गया। सम्मेलन के स्वागताध्यक्ष डॉ. मिलिंद भोई थे। कार्याध्यक्ष अध्यक्ष राम सर्वगोड़, राहुल जाधव थे।

IMG-20240427-WA0375-300x199 पुणे में प्रथम ‘जयभीम साहित्य सम्मेलन’ संपन्न
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में मा. वसंतराव पाटिल (न्यायाधीश) मुंबई एवं मा. सुभाष सोनवणे साहित्यिक व्याख्याता अहमदनगर, मा. विट्ठल गायकवाड, रमापुत्र लक्ष्मण शिंदे, अ‍ॅड. वैशाली चांदणे, कवि सम्मेलनाध्यक्ष ज्येष्ठ कवि सीताराम नरके प्रमुख रूप से उपस्थित थे। अपने अध्यक्षीय भाषण में आचार्य सोनाग्रा ने वास्तववादी अनेक मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोकतंत्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी बताने वाला यह साहित्य सम्मेलन था। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि न्यायाधीश वसंतराव पाटिल, साहित्यिक सुभाष सोनवणे आदि मान्यवरों ने अपने विचार व्यक्त किए।

IMG-20240427-WA0377-300x199 पुणे में प्रथम ‘जयभीम साहित्य सम्मेलन’ संपन्न
इस सम्मेलन में अनेक निमंत्रित कवि शामिल हुए। प्रगति मोरे, रमाकांत पडवल, अरूण कांबले योगिता कोठेकर, दिनेश कांबले, बालासाहेब गिरी, राहुल भोसले, आनंदा भारमल, गजानन उफाडे, चंद्रकांत जोगदंड, आनंदा सालवे सहित अनेक कवियों ने अपनी काव्य रचनाएं पेश कीं।
साहित्य सम्मेलन के प्रारम्भ में विश्वरत्न डॉ. बाबासाहब अम्बेडकर के जीवन पर गीत गायन का सुन्दर कार्यक्रम हुआ। लेखक राम सर्वगोड की पुस्तक नवा समाज का विमोचन सम्मेलन अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया।
सामाजिक प्रतिबद्धता से सामाजिक चेतना से संपन्न समाज के कुछ वरिष्ठ सदस्यों को सभा के अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कवि सम्मेलन का सूत्र-संचालन महाराष्ट्र के सुप्रसिद्ध रानकवि जगदीप वनशिव ने किया।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *