आंबेगांव, अप्रैल (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
विद्यावाचस्पति पुरस्कार से सम्मानित किए जाने के उपलक्ष्य में आंबेगांव खुर्द निवासी एवं हिंदी साहित्यकार सप्तगिरी सोसायटी के अध्यक्ष श्री सत्येन्द्र सिंह को साहित्यिक क्षेत्र में उनके विशेष योगदान के लिए पं. दीनदयाल उपाध्याय हिंदी विद्यापीठ, वृन्दावन धाम, मथुरा, उत्तर प्रदेश की ओर से प्रतिष्ठित पुरस्कार विद्यावाचस्पति से सम्मानित किया गया है, जिसके लिए ज्येष्ठ नागरिक संघ जांभुलवाडी रोड, आंबेगांव खुर्द द्वारा उनका शॉल व श्रीफल देकर सत्कार किया गया। ज्येष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष चंद्रकांत गुरव ने सम्मान पत्र पढ़कर सभी को सुनाया।

IMG-20240421-WA0024-1-300x225 ज्येष्ठ नागरिक संघ द्वारा सत्येन्द्र सिंह का सत्कार
इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष संजय रणसिंग, सचिव म्हाल्साकांत जोशी, सह खजिनदार अशोककुमार निवंगुणे, यह सचिव बैजनाथ शेटे, सल्लागार चंद्रकांत थोरात, सदस्यों में अनंतराव कागदे, उमाकांत मास्कर, श्रीकांत जोशी, श्याम पंडित, विलास भोसले, सूर्यकुमार भोकरे, देवराम सातपुते, रमेश थोपटे, प्रकाश निकाळजे व अमितकुमार यादव ने उपस्थित रहकर अपनी शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अनंतराव कागदे ने की, अशोककुमार निवंगुणे ने आभार प्रदर्शन किया और अमितकुमार यादव ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में सराहनीय योगदान दिया।

इस कार्यक्रम के पश्चात सप्तगिरी सहकारी गृहरचना संस्था मर्यादित के पदाधिकारियों व सभासदों द्वारा भी उनका सत्कार किया गया। इस अवसर सोसायटी उपाध्यक्ष माणिक तांबे, सचिव विक्रम पाटिल सभासद भगवान सूर्यवंशी, विकास त्यागी, पंकज कुमार, विकास आयवले, प्रकाश आयवले, जगदीश भोसले, ओंकार पाटिल, नाना कोलेकर उपस्थित थे।

Please Share ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *