01/07/2025

पुणे रेलवे स्टेशन पर क्राउड मैनेजमेंट के अंतर्गत यात्रियों के लिए पेयजल का मुफ्त वितरण

IMG-20240426-WA0113

पुणे, अप्रैल (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
25 अप्रैल 2024 को पुणे रेलवे स्टेशन पर गाड़ी क्रमांक 22943 दौंड-इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 11030 श्रीछशामट कोल्हापुर- छशिमट मुंबई कोयना एक्सप्रेस, 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस, 16508 बैंगलुरु-जोधपुर एक्सप्रेस, 12780 हजरत निजामुद्दीन-वास्को द गामा गोवा एक्सप्रेस, 11302 बैंगलुरु-छशिमट मुंबई उद्यान एक्सप्रेस और 01425 पुणे-दानापुर स्पेशल फेअर एक्सप्रेस आदि गाड़ियों में यात्रा करने वाले यात्रियों को श्रीमती इंदू रानी दूबे, मंडल रेल प्रबंधक एवं श्री बृजेश कुमार सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक, पुणे के मार्गदर्शन में पुणे मंडल के कार्मिक विभाग एवं स्काउट और गाइड की टीम द्वारा मुफ्त में पीने का पानी वितरित किया गया।

IMG-20240426-WA0095-300x225 पुणे रेलवे स्टेशन पर क्राउड मैनेजमेंट के अंतर्गत यात्रियों के लिए पेयजल का मुफ्त वितरण

IMG-20240426-WA0096-226x300 पुणे रेलवे स्टेशन पर क्राउड मैनेजमेंट के अंतर्गत यात्रियों के लिए पेयजल का मुफ्त वितरण
विगत कुछ दिनों से देश के अनेक हिस्सों में गर्मी की भीषण लहर चल रही है, रेल यात्रियों की सुविधा एवं सहायता को तत्पर पुणे रेलवे मंडल के कार्मिक विभाग द्वारा पुणे स्टेशन से गुजरने वाली तथा अधिक भीड़भाड़ वाली गाड़ियों के यात्रियों को पीने के पानी हेतु प्लेटफॉर्म पर उतरकर भीड़ करने से बचाने हेतु क्राउड मैनेजमेंट के अंतर्गत पीने के पानी का मुफ्त वितरण किया गया। इस अभियान में कार्मिक विभाग के अधिकारियों/ कर्मचारियों के साथ ही स्काउट और गाइड के सदस्यों का भी सक्रिय सहभाग रहा।
यह प्रेस विज्ञप्ति जनसंपर्क विभाग, मध्य रेलवे, पुणे मंडल द्वारा जारी की गई है।

IMG-20240426-WA0094-226x300 पुणे रेलवे स्टेशन पर क्राउड मैनेजमेंट के अंतर्गत यात्रियों के लिए पेयजल का मुफ्त वितरण

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *