लोकसभा आम चुनाव : मतदान के दिन चुनाव क्षेत्रों में सार्वजनिक छुट्टी

काम के लिए बाहर रहनेवाले मतदाताओं को भी रहेगी छुट्टी
पुणे, अप्रैल (जिमाका)
लोकसभा आम चुनाव-2024 की चुनाव प्रक्रिया शुरू है। मतदान के दिन संबंधित लोकसभा चुनाव क्षेत्रों में महाराष्ट्र सरकार ने सार्वजनिक छुट्टी घोषित की है। 35- बारामती लोकसभा चुनाव क्षेत्र में 7 मई, 33- मावल, 34- पुणे और 36- शिरूर लोकसभा चुनाव क्षेत्र में 13 मई को मतदान होने के कारण उस दिन उस चुनाव क्षेत्र में छुट्टी रहेगी।
राज्य सरकार की अधिसूचना के अनुसार यह सार्वजनिक छुट्टी संबंधित चुनाव क्षेत्र के उन मतदाताओं पर भी लागू होगी जो काम के सिलसिले में चुनाव क्षेत्र से बाहर हैं। साथ ही राज्य एवं केंद्र सरकार के कार्यालयों, अर्ध-सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक उद्यमों और अन्य संस्थानों (प्रतिष्ठान) आदि में यह सार्वजनिक चुनाव छुट्टी लागू होगी।
इस चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर जनजागृति की जा रही है। नागरिकों को मतदान कर अपना राष्ट्रीय कर्तव्य निभाना चाहिए। यह अपील जिला जिलाधिकारी तथा जिला चुनाव अधिकारी डॉ. सुहास दिवसे ने की है।