शिरूर लोकसभा चुनाव क्षेत्र में छात्रों ने प्रभात फेरी निकालकर की मतदान जनजागृति

शिरूर लोकसभा चुनाव क्षेत्र में छात्रों ने प्रभात फेरी निकालकर की मतदान जनजागृति

शिरूर लोकसभा चुनाव क्षेत्र में छात्रों ने प्रभात फेरी निकालकर की मतदान जनजागृति

पुणे, अप्रैल (जिमाका)
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न माध्यमों से मतदान जनजागृति की जा रही है। महाविद्यालय और स्कूल के छात्रों को इसमें शामिल किया गया है और मतदाता जागृति रैलियां और घर-घर जाकर नागरिकों से मतदान करने की अपील की जा रही है।

IMG-20240402-WA0202-300x174 शिरूर लोकसभा चुनाव क्षेत्र में छात्रों ने प्रभात फेरी निकालकर की मतदान जनजागृति
आंबेगांव विधानसभा चुनाव क्षेत्र आदर्श गांव गावडेवाडी में जिला परिषद प्राथमिक स्कूल व हिरकणी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जनजागृति फेरी निकाली। इस समय 193 मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव में मतदान करने का संकल्प पत्र भरा। मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में बताया गया तथा लोकसभा एवं विधानसभा के लिए अधिक से अधिक मतदान करने तथा गांव का मतदान प्रतिशत बढ़ाने का आग्रह किया गया। स्वीप अधिकारी नारायण गोरे, मुख्याध्यापिका शशिकला चिखले आदि ने ग्रामीणों का मार्गदर्शन किया।

IMG-20240402-WA0203-300x121 शिरूर लोकसभा चुनाव क्षेत्र में छात्रों ने प्रभात फेरी निकालकर की मतदान जनजागृति
शिरूर विधानसभा चुनाव क्षेत्र में शिरूर ग्रामीण आंगनवाड़ी सेविकाओं के माध्यम से घर-घर जाकर मतदान के प्रति जागृति की गई। आंगनवाड़ी सेविकाओं ने मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में समझाया और ग्रामीणों से मतदान में भाग लेने की अपील की।

Spread the love
Previous post

सिंहगढ़ टेक्निकल इंस्टीट्यूट में चुनाव के लिए नियुक्त अधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न

Next post

चयन में स्पष्टता : एफएसएसएआई ने ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों को सलाह दी कि वे अपनी वेबसाइटों पर बेचे जाने वाले खाद्य उत्पादों का उचित वर्गीकरण सुनिश्चित करें

Post Comment